माफिया अतीक अहमद की मौत, राजनीति गरमाई-

अतीक-अशरफ केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज 
 
 | 
HJ
अतीक को सपा ने मरवाया- BJP विधायक

माफिया के अखिलेश से थे संबंध- 

बोले- मौत के कारणों का हो खुलासा- 

 

KHARIKHARI NEWS DESK : अतीक-अशरफ मौत के मामले में आज सुनवाई होने वाली है लेकिन उससे  पहले ही राजनीति गरमाना शुरू हो चुकी है.. गाजियाबाद से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सपा पर बड़ा आरोप लगाया है। 

ATIK

ये है आरोप : 
उन्होंने कहा, "सपा ने ही अतीक को मरवाया है, ताकि राज न खुलें। अखिलेश के साथ अतीक के क्या संबंध हैं? जब चुनाव के बाद जांच होगी, तब पता चल जाएगा।"विधायक ने कहा, "सपा ने शाइस्ता परवीन के साथ मिलकर अतीक को मरवाया है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सपा को डर था कि अतीक के जिंदा रहने से सब चीजे ख़तम हो सकती है साथ ही कई बातों का खुलासा होगा.. 

मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : 
अतीक और अशरफ की हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका दाखिल होने के बाद UP सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल की थी।

J

सरकार ने कहा- इस मसले पर बिना सरकार का पक्ष सुने कोई भी फैसला न दिया जाए।मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दो याचिका दायर की गई हैं। पहली याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर की थी, जबकि दूसरी पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने दाखिल की थी।  

न्यायिक आयोग ने जांच शुरू की:

F


गौरतलब है कि अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10:35 बजे प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि आरोपियों ने काबुल किया कि उन्होंने नाम कमाने और डॉन बनने की नीयत से हत्या की थी.. जिसके बाद जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग और SIT के सदस्यों की मौजूदगी में 19 अप्रैल को क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया था। 

National

Politics