Umesh Pal Murder Case: फैसला आज, थोड़ी देर में जेल से अतीक अशरफ को ले जाया जाएगा Court !

थोड़ी देर में माफिया ब्रदर्स को लाया जाएगा कचहरी- 
 
 | 
m
Police का कड़ा पहरा- 

थोड़ी देर में माफिया डॉन अतीक अहमद की पेशी। 

उमेश पाल की पत्नी बोलीं- फांसी से कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं !

 

Kharikhari News Desk : Umesh Pal किडनैपिंग मामले में आज फैसला होना है.. गौरतलब है कि इस फैसले का इंतजार उमेश के परिजन काफी समय से कर रहे है.. बता दे कि प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट फैसला सुनाएगी। 17 साल पुराने इस मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत 11 लोग आरोपी हैं। 

fmly

कुछ समय में होनी है पेशी : 
थोड़ी देर में अतीक की कोर्ट में पेशी होगी। कल उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया और अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया। अतीक को जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है और 24 घंटे वह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। वहीं, जेल के बाहर और अंदर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।

don

जेल से कोर्ट तक कड़ी सुरक्षा : 
जेल से न्यायालय तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। 12 बजे अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट ले जाया जाएगा और 12.30 बजे उसकी कोर्ट में पेशी होगी। उमेश पाल के परिजनों ने अतीक अहमद के लिए मौत की सजा की मांग की है। उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि आतंक का साम्राज्य खत्म हो।

जानिए क्या है मामला : 
उमेश पाल ने साल 2006 में अतीक अहमद पर आरोप लगाया था कि उसने उनका अपहरण करवाया और जान से मारने की धमकी भी दी। उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में इकलौते गवाह थे। इस केस में अतीक आरोपी है और इसी साल 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड मामले की सुनवाई से लौटते वक्त उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी।

?

उमेश पाल की पत्नी की ये है मांग : 
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको फांसी की सज़ा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं। उधर, प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है। 

hu


 

National

Politics