Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया -

अमृतपाल से अलग हुआ साये की तरह साथ घूमने वाला पप्पलप्रीत- 
 | 
F
आप भी जान लें वजह। 

बदला अपना रास्ता, एप से साथियों के संपर्क में !

 

KHARIKHARI NEWS DESK : वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल की तलाश में पुलिस दिनभर बारिश के बीच छापे मारती नजर आती है.. ऐसा कोई नहीं होता जब POLICE नए दिन अमृतपाल की एक नई तस्वीर जारी नहीं करती... लेकिन बावजूद उसके पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगती। जिसके बाद पंजाब पुलिस की लापरवाही पर आए दिन कई सवाल खड़े हो रहे है... 

DV

साये की तरह रहता था साथ, अब बदली दिशा : 
गौर हो कि इससे पहले पुलिस ने एक तस्वीर सांझा कि थी जिसमे एक जुगाड़ में पपलप्रीत अमृतपाल की बाइक को थामे नजर आ रहा था... वहीं, होशियारपुर के धार्मिक स्थल से फरार अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह के बारे में नई जानकारी सामने आने से एजेंसियों की जांच की दिशा बदल गई है। 

XCVD

एप से साथियों के संपर्क में दोनों : 
अब पपलप्रीत व अमृतपाल सिंह अलग-अलग हो गए हैं। अमृतपाल सिंह के साथ उसके पुराने साथी हैं लेकिन एक एप के माध्यम से यह आपस में संपर्क में है। दोनों ने एक दूसरे का साथ 29 मार्च दोपहर के बाद से छोड़ दिया। अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह अलग क्यों हुए, इससे एजेंसियां खुद हैरत में हैं। उनके निकटवर्ती साथियों से पूछताछ की जा रही है।

करीब एक दर्जन गांवों में तलाशी जारी : 
अमृतपाल सिंह व उसके साथियों की होशियारपुर-फगवाड़ा रोड के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में तलाश की जा रही है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 28 मार्च की देर रात जब होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम एक फॉर्च्यूनर व इनोवा गाड़ी का पीछा कर रही थी तो इनोवा गाड़ी में सवार दो युवकों ने वाहन को मरनाईयां गांव की ओर मोड़ लिया था लेकिन रास्ता बंद होने के कारण वे चलती गाड़ी छोड़कर भाग गए थे। पुलिस के अनुसार इनोवा कार में अमृतपाल सिंह के साथ उसका साथी पपलप्रीत सिंह भी था।

O

इंटर स्टेट नाके सील: DIG 
इस बीच DIG पठानकोट पहुंचे और जम्मू-कश्मीर सीमा स्थित माधोपुर इंटर स्टेट नाके पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उनके साथ एसएसपी पठानकोट और एसपी भी पहुंचे। अमृतपाल पर डीआईजी ने कहा कि सभी इंटर स्टेट नाके सील किए गए हैं। अमृतपाल को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बीएसएफ के साथ तालमेल बनाकर ड्रोन गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

National

Politics