अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा-

जल्द शिकंजे में आएगा अमृतपाल !
सरकार और पंजाब पुलिस ने मांगी मदद।
सामने आया नया फुटेज-
KHARIKHARI NEWS DESK : अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बन गए हैं। यही वजह है कि पंजाब पुलिस के लंबे हाथ दोनों की गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए हैं। हाल ही में पप्पलप्रीत सिंह की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है, जो धार्मिक स्थल की डीवीआर से ली गई है। अब कयास ये है कि जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होगा..
18 मार्च को फरार, अब तक तलाश जारी-
अमृतपाल सिंह जब 18 मार्च को फरार हुआ था तो वह नंगल अंबियां गांव में एक धार्मिक स्थल में गया था, जहां पर उसने कपड़े बदले थे और बाइक ली थी। इसके बाद पीलीभीत में एक धार्मिक स्थल पर शरण ली और वहां से वापस कपूरथला आकर एक डेरे में रूके।
VIDEO से हुआ खुलासा :
मृतपाल सिंह किसी धार्मिक स्थल पर ही शरण लेकर बैठा है। उसके साथ उसका एक पुराना ड्राइवर है जबकि पप्पलप्रीत अलग निकल चुका है। लिहाजा पुलिस की सादी वर्दी में कई टीमों का गठन किया गया है। कई धार्मिक स्थल पर सादी वर्दी में तैनात मुलाजिम धार्मिक स्थलों में गए और इसकी चेकिंग की जा रही है... गौर हो कि पंजाब सहित कई जगहों पर तलाश जारी है...
अमृतपाल का साथी गिरफ्तार :
बता दे कि अमृतपाल के एक मददगार को काबू किया गया है। इसी शख्स के मोबाइल से अमृतपाल ने वीडियो बनाए थे। जिन्हें 29 व 30 मार्च को जारी किया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि ये वीडियो कहां बनी? उसने यह वीडियो आगे किसे भेजी?। किसने इन्हें इंटरनेट पर डाला?, अमृतपाल की तलाश में ये सवाल काफी अहम हो सकते हैं। ये दोनों वीडियो विदेशी कढ एड्रेस से इंटरनेट पर डाले गए थे।
पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी :
पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह व उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मदद मांगी है। दूसरी तरह अमृतपाल लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया के जरिये विदेशों में वायरल कर रहा है। वह अभी तक ऐसे दो वीडियो वायरल कर चुका है। जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का शक और भी पुख्ता हो गया है कि अमृतपाल किसी धार्मिक स्थल पर ही छिपा हुआ है।
पीलीभीत में बनाई पहली VIRAL VIDEO:
पुलिस को इनपुट मिली है कि अमृतपाल सिंह ने अपनी पहली वीडियो पीलीभीत में बनाई थी। इसके बाद वह उधम सिंह नगर में पहुंचा। जहां उसने डेरे की स्कॉर्पियो कार का सहारा लिया और पंजाब आ गया।