अडाणी मामला: वित्त मंत्री ने कहा- सेबी स्वतंत्र रूप से जांच कर रही,जल्द सामने होगी सच्चाई !
विपक्ष का आरोप- लोगों की मेहनत का पैसा अडाणी को दिया गया,सीतारमण बोली-
Press conference के माध्यम से दी जानकारी:
वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों और एलआईसी ने आरबीआई को अदानी समूह को लेकर अपने एक्स्पोज़र के बारे में बताया है। साथ ही उन्हें स्वतंत्र छोड़ दिया है ताकि वह निष्पक्ष और सही जांच कर सके। जब उनसे एफपीओ वापस लेने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि FPO आते हैं बाहर निकल जाते हैं। वित्त मंत्री ने साफ कर दिया कि इससे भारत की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा उतार-चढ़ाव हर बाजार में आते रहते हैं।
विपक्ष का आरोप लोगों की मेहनत का पैसा अडानी को दिया गया:
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वित्त मंत्री से यह भी सवाल किया गया कि विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोगों का पैसा अडानी को दिया गया है। विपक्ष नेताओं की मानें तो शेयर बाजार का यह अमृत काल सबसे बड़ा महा घोटाला है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष का तंज कसना उन्हें और ऊंचाइयों तक ले जाता है लेकिन लोगों की मेहनत का पैसा बर्बाद नहीं किया जाएगा लोगों का विश्वास एसबीआई और एलआईसी पर हमेशा बना रहेगा।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अंडाणीके शेयर्स में गिरावट:
गौरतलब है कि 24 जनवरी की शाम को हिंडन वर्क रिपोर्ट आने से पहले अदानी एक्सप्रेस के शेयर की कीमत ₹34 के करीब थी। शुक्रवार को यह करीब ₹1000 तक नीचे आ गया फिर रिकवर होकर ₹1531 पर बंद हुआ। रिपोर्ट आने के बाद अदानी दुनिया के अमीरी से चौथे नंबर से खिसक कर सातवें नंबर पर आ गए है।