पेशाब कांड में बड़ा Action - Air India पर 30 लाख का फाइन !
नियमों की उलंघन पर सख्त हुआ DGCA
Kharikhari News Desk : 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से Delhi आ रहे AIR INDIA के विमान में यात्री शंकर मिश्रा ने एक OLD LADY पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद बदसलूकी मामले में DGCA ने AIRLINE पर जुर्माना लगाया है। डीसीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए AIR INDIA पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए 3 Month's के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एआई की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि बदसुलूकी करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कहने पर आव्रजन ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था।
आरोपी को मिली ये सजा :
इससे पहले आरोपी यात्री शंकर मिश्रा पर चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, पूर्व जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आंतरिक समिति ने इस मामले में जांच की और शंकर मिश्रा को 'बुरे व्यवहार वाला यात्री' पाया। जांच के बाद नागरिक उड्डयन के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार शंकर मिश्रा पर चार महीने के लिए उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि आरोपी मिश्रा की तरफ से कहा गया कि उसका सारा काम विदेश में है ऐसा न करें वरना उसे काफी नुकसान झेलना पड़ेगा।
एयर इंडिया समेत इन पर भी गिरी गाज :
इस मामले में एजेंसी ने जहां एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है तो वहीं इसी के साथ डीजीसीए ने पायलट इन कमांड का लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने का दोषी पाया है। वहीं इसके अलावा एयरइंडिया के डायरेक्टर-इन-फ्लाइट सर्विस पर भी 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।