Terrorist Attack in Punjab: पंजाब में High Alert जारी !

खुफिया एजेंसियों की ऐसी सूचना पर मचा हड़कंप,High Alert 
 | 
alurt
पंजाब में पाकिस्तान की नापाक साजिश एक बार फिर बेनकाब,किया ये काम 

आतंकियों द्वारा की जा चुकी है रेकी,सरकारी जगह और पुलिस स्टेशन है निशाना !


 

Kharikhari News Desk : पंजाब में पाकिस्तान की नापाक साजिश एक बार फिर बेनकाब हो गई है। Intelligence Agency ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले की सुचना दी है... जिसके बाद पंजाब में हाईअलर्ट जारी किया गया है... पाकिस्तान (Pakistan) से संबंध रखने वाले आतंकियों का एक मॉड्यूल राज्य में हमलों की साजिश रच रहा है| आतंकियों द्वारा रेकी की जा चुकी है। आतंकी पंजाब में पुलिस थानों और सरकारी जगहों को अपना निशाना बनाने की फिराक में हैं। हमले के लिए वह राकेट लांचर (RPG) का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल, खुफिया एजेंसियों द्वारा आगाह किए जाने पर पंजाब पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है| हमले को लेकर हर एंगल से पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी मुस्तैदी रखी गई है। 

high alurt

पंजाब में RPG अटैक हो चुका है : 

ध्यान रहे कि, हाल ही में 9 दिसंबर की रात को तरनतारन में सरहाली पुलिस स्टेशन पर RPG अटैक किया गया था| वो तो गनीमत रही थी कि RPG फटा नहीं और जहां पर RPG गिरा| वहां कोई मौजूद भी नहीं था| हालांकि, RPG के हमले में थाने की बिल्डिंग के शीशे टूटे गए थे| वहीं, इससे पहले इसी साल मई महीने में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की बिल्डिंग पर RPG अटैक किया गया था| इस दौरान भी कोई हताहत नहीं हुआ था| लेकिन बिल्डिंग के शीशे टूट गए थे|

पकिस्तान की सीमा से सटा है पंजाब : 

बतादें कि, पंजाब पकिस्तान की सीमा से सटा है और यही कारण है कि यहां हमेशा आतंकी हमले का खतरा बरकरार रहता है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की पंजाब को दहलाने की साजिश चलती रहती है| साथ ही पाकिस्तान की नजर पंजाब के रास्ते भारत के अन्य क्षेत्रों में भी दाखिल होकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की रहती है। पिछले कई दिनों से पंजाब में लगातार पकिस्तान सीमा से ड्रोन भी दाखिल हो रहे हैं। कई बार इन्हें बॉर्डर फ़ोर्स ने मार भी गिराया है और कई बार ड्रोन बचकर भी लौट गए हैं| ड्रोन कई बार पंजाब में नशे की सप्लाई करते हुए भी पकड़े गए हैं। 

National

Politics