नोटबंदी के फैसले पर SC की मुहर,कही ये बात..
Supreme Court on Demonatisation: फैसले को रखा बरकरार
Kharikhari News Desk : नोटबंदी को लागू हुए कई साल बीत चुके हैं। लेकिन उस दिन की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं और लोग गुहार लगाते रहते हैं कि यह फैसला गलत था। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद अगर किसी को सबसे ज़्यादा नुकसान और परेशानी झेलनी पड़ी थी तो वो थे मध्यम वर्ग के लोग... आपको बता दें साल 2016 में 8 नवंबर को रात 8 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों को आधी रात से बंद करने का एलान कर दिया था... पीएम के इस एलान के बाद रातोंरात देश में नोटबंदी लागू की गई और इस कारण हर तरफ अफरातफरी मच गई थी। लोग कई घंटों और दिनों तक बैंकों की लाइनों में लगकर अपने पुराने नोटों को बदलने के लिए परेशान रहे। विपक्ष ने नोटबंदी के मसले पर सरकार की जमकर आलोचना की। अब आज कई सालों बाद SC ने केंद्र सरकार के इस फैसले को सही ठहराया है...
जानिए क्या रहा फैसला :
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार यानी आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की नोटबंदी को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को खारिज करते हुए ये फैसला सुनाया। जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने 4:1 के बहुमत से नोटबंदी के पक्ष में फैसला सुनाया। बेंच ने कहा कि आर्थिक फैसलों को बदला नहीं जा सकता।