लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने की मांग, Mumbai में उमड़ा जनसैलाब !

RSS-BJP भी शामिल-
 | 
love
 शिवाजी पार्क से कामगार स्टेडियम तक निकाला मोर्चा 

हिन्दू संगठन के हजारों लोग शामिल -

 

Kharikhari News Desk : पिछले 2 महीने से महाराष्ट्र में 40 से ज्यादा हिंदू जनाक्रोश मोर्चा निकाल चुके हैं। आज मोर्चा काफी विशाल है और हमेशा की तरह मुद्दा है लव जिहाद। लव जिहाद (Love Jihad) दो शब्‍दों से मिलकर बना है। इसमें लव अंग्रेजी भाषा का शब्‍द है। इसका मतलब प्‍यार, इश्‍क और मोहब्‍बत होता है। जिहाद अरबी भाषा का शब्‍द है। इसका मतलब धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करना होता है। आशय साफ है कि जब एक धर्म विशेष को मानने वाला व्‍यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को प्‍यार के जाल में फंसाकर किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या विवाह के जरिए धर्म परिवर्तन करवा देता है तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है। इसको लेकर महाराष्ट्र के लोगों की मांग है कि महाराष्ट्र में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाए जाएं।

bjp

जाने कितने बजे से कहां तक निकाला गया मोर्चा:

Mumbai के दादर शिवाजी पार्क में जनाक्रोश मोर्चा निकाला गया। हजारों की तादाद में लोग इसमें शामिल हुए। लोगों ने अपनी मां को सरकार तक पहुंचाने के लिए जी जान लगा दी। बता दें कि विराट मोर्चा सुबह 10:00 बजे से दादर शिवाजी पार्क से कामगार स्टेडियम तक निकाला गया। 

हिंदू संगठन ने लगाई जी -जान:

हिंदू संगठनों ने हिंदू समाज के लोगों को एक साथ लाने की कोशिश की। पूरी महाराष्ट्र से एक लाख से ज्यादा हिंदू समाज के लोग इसमें शामिल हुए और लव जिहाद के खिलाफ एक विशाल मोर्चा निकाला। 

hindu

R.s.s. और BJP समेत दर्जनों हिंदू संगठन शामिल:

महाराष्ट्र में जितने भी हिंदू संगठन के लोग हैं उन्होंने सभी को एक मंच पर इकट्ठा करने की कोशिश की। मुझे में विश्व हिंदू परिषद (BHP),RSS और बीजेपी समेत दर्जनों हिंदू संगठन शामिल है। गौरतलब है कि संगठन एक साथ मिलकर पूरे देश में काफी वक्त से इस कानून को लागू करने की मांग कर रहे हैं...

bjprss

National

Politics