हरियर हरियर रंगवा' सॉन्ग ने मचाई धूम, काजल त्रिपाठी के लटके-झटके देख छूटे फैंस के पसीने

 | 
l

Bhojpuri Song Hariyar Hariyar Rangwa:  आजकल हर छोटी-बड़ी पार्टी में आपको भोजपुरी गाना सुनने को मिल जाता है। सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना धूम मचा रहा है। इस गाने में आपको काजल त्रिपाठी के लटके-झटके देखने को मिलेंगे।  कुछ ही घंटों पहले 'हरियर हरियर रंगवा' गाना रिलीज हुआ है। लोग इस गाने को भी बहुत पसंद कर रहे हैं।

'हरियर हरियर रंगवा' गाना ने मचाई धूम

'हरियर हरियर रंगवा' गाना जमकर लाइमलाइट लूट रहा है. गाने को आवाज दी है लाडो मद्धेशिया और गोल्डी यादव ने. वहीं, वीडियो में काजल त्रिपाठी लटके-झटके से जादू चलाती दिखाई दे रही हैं. होली के रंगों की मस्ती गाने में फैंस को देखने के लिए मिल रही है. होली से कुछ दिन पहले मेकर्स ने इस गाने को रिलीज कर बढ़िया कदम उठाया है. गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया है.

वीडियो में दिखी होली की मस्ती

गाने के वीडियो में पूरी स्टार कास्ट होली का मजा उठाती दिख रही है. काजल त्रिपाठी लहंगे वाले अंदाज में कमाल की दिख रही हैं. वहीं, बैकग्राउंड में नजर आ रहे सारे डांसर भी होली के रंगों से रंगे हुए हैं. जल्द ही होली आने वाली है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री ने लगातार होली के गाने रिलीज करना शुरू कर दिया है. फैंस भी गानों को जमकर अपना प्यार दे रहे हैं.

इंटरनेट पर छा गया है गाना

बता दें कि कुछ घंटों के अंदाज इस गाने पर लाखों व्यूज आ गए हैं. व्यूज और लाइक के साथ-साथ दर्शक कमेंट सेक्शन में भी जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. किसी ने बोला की यह होली सॉन्ग बवाल है. तो कोई गाने को सुपरहिट बता रहा है.

National

Politics