Urfi Javed: छल्लों से बनी है उर्फी जावेद की New Dress,Watch Photos !

Uorfi Javed की New Dress,क्या आपने देखी,नहीं तो आप भी देख लीजिए !
Urfi Javed Outfit Look देखकर Fans के उड़े होश
यूजर ने कमेंट सेक्शन-
Kharikhari News Desk : Uorfi Javed New Look- अपने फैशन सेंस से तहलका मचाने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने अब छल्लो से बनी ड्रेस पहनकर लोगों को हैरान कर दिया है. साथ ही खुद को ही अवॉर्ड भी दे दिया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- कपड़ों पर मत जाओ लेकिन उर्फी है तो क्यूट। वहीं एक ट्रोल ने लिखा- यह लड़की एक दिन जरूर मरेगी ठंड से। एक शख्स ने कमेंट किया- बेशर्मी की हद पार।
नाखून से बनी ड्रेस भी पहन चुकी है उर्फी :
उर्फी जावेद ने कुछ दिनों पहले अपने नए लुक की झलक ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई थी.. जिसमें उन्होंने नाख़ून की Dress पहनी थी... वीडियो में एक्ट्रेस नाखून की ड्रेस पहने देखा जा सकता था... उन्होंने नाखुन से अपर क्रॉप टॉप और स्कर्ट बनाकर पहनी थी... यही नहीं, उन्होंने नाखूनों से चोकर बना दिया था... पर्पल नेल्स में उनकी ये ड्रेस देख सभी हैरान हो गए थे... एक्ट्रेस ने अपने लुक को ओपन हेयर से पूरा किया. मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड पिंक और ब्लश चीक्स का इस्तेमाल किया था... तब भी वह खूब ट्रोल हुई थी...