PU के अगले वीसी के लिए दौड़ शुरू, करना होगा ये काम-
वीसी के लिए विज्ञापन जारी,कई रेस में-
Kharikhari News Desk : पंजाब यूनिवर्सिटी के अगले वाइस-चांसलर (वीसी) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ अगले वीसी के लिए दौड़ भी शुरू हो गई है। पीयू के अगले वीसी के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। 24 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद वीसी की तलाश सर्च कमेटी के हवाले की जाएगी। अंतिम तिथि बीत जाने के बाद पीयू के चांसलर और देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से तीन सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन किया जाएगा।
प्रोफेसर्स को शार्ट लिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा :
वीसी के लिए जितने भी आवेदन आएंगे उन पर सर्च कमेटी गौर करेगी और इसके बाद कुछ प्रोफेसर्स को शार्ट लिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट 10 से 15 उम्मीदवार इंटरव्यू लिस्ट में हो सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो पंजाब यूनिवर्सिटी को मई तक नया वीसी मिल जाएगा।
वीसी पद के लिए प्रोफेसर के तौर पर कम से कम 10 साल का अनुभव और प्रशासनिक प्रशासनिक पद का अनुभव भी अनिवार्य है। पुरानी प्रथा के अनुसार कमेटी की ओर से तीन नाम चांसलर को प्रस्तावित किए जाएंगे।
चांसलर के हाथों में नियुक्ति :
इनमें से किसी एक की नियुक्ति चांसलर की ओर से की जाएगी। इससे पहले 2018 में जब वीसी के लिए विज्ञापन जारी हुआ था तब वीसी पद के लिए करीब 90 आवेदन आए थे। इसमें पीयू कैंपस से ही लगभग 20 प्रोफेसरों ने भी वीसी पद के लिए आवेदन किया था। देश के अलग अलग यूनिवर्सिटीज के भी कई प्रोफेसरों ने वीसी पद के लिए आवेदन किया था।
PU के वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी :
यूजीसी नियमों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 1 महीने के भीतर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया को सरल और जल्द पूरा करने के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी को इस पूरे भर्ती प्रक्रिया का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चांसलर ऑफिस के साथ वह तालमेल करेंगे। बीते कई दिनों से नए वीसी की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर हलचल तेज थी। नए वीसी को लेकर पिछले कई दिनों से चांसलर ऑफिस में नई नियुक्ति के नियमों और शर्तों को लेकर मंथन चल रहा था। लंबे इंतजार के बाद आखिर चांसलर के आदेशों के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को नए वीसी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिलने के बाद शनिवार को विज्ञापन जारी किया गया। पीयू की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गई है।
पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस से 5 से 7 प्रोफेसर वीसी की दौड़ में :
पंजाब यूनिवर्सिटी में स्थाई वीसी के लिए पीयू कैंपस के ही कई प्रोफेसरों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल दिल्ली, राजस्थान की यूनिवर्सिटीज के वीसी और यूजीसी के कुछ पूर्व अधिकारी भी शामिल है। मौजूदा कार्यवाहक वीसी प्रोफेसर रेणू विज रेगुलर वीसी की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। लेकिन उन्हें टक्कर देने वाले भी कम संख्या में नहीं है। हरियाणा और पंजाब से कुछ मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं। जो पहले से ही वीसी के पद पर हैं । संघ और भाजपा में दबदबा रखने वाले प्रोफेसर भी रेस में शामिल है। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस से जुड़े 5 से 7 प्रोफेसर वीसी की दौड़ में होंगे। पहले से ही वीसी की कुर्सी पर बैठे प्रोफेसर पंजाब यूनिवर्सिटी में आने की तैयारी में जुट चुके हैं।