हरियाणा में अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग ने बढ़ाई सख्ती-
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश-
KHARIKHARI NEWS DESK : हरियाणा में अब प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने सख्ती बढ़ा दी गई है। अब हरियाणा में प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी नहीं चला सकते है.. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब प्रदेश के निजी स्कूल एक ही दुकान से ड्रेस और किताब खरीदने के लिए दबाव नहीं बना सकते।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश :
आदेश जारी कर शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखकर निजी स्कूलों पर निगरानी रखने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही ये भी हिदायत दी है कि यदि किसी भी स्कूल से ऐसी शिकायत सामने आई तो स्कूल और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी भी निजी स्कूल द्वारा दबाव पाए जाने की शिकायत सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
DEO और DEEO को लिखा पत्र :
इसी संदर्भ के चलते डीईओ और डीईईओ को एक पत्र भी लिखा गया है। जिसमें उन सभी को निजी स्कूलों पर निगरानी रखने क निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। इसके अलावा विभागीय निर्देश भी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोई भी निजी स्कूल ड्रेस और बच्चों की किताबें एक ही दुकान से खरीदने के लिए विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को मजबूर नहीं कर सकते।
कई बार मिल चुकी है शिकायत :
आपको बता दें कि विभाग को लगातार यह शिकायतें आ रही थी कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जिसमें दुकानदार सामान को अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। जिसके चलते यह आदेश जारी किए गए। इससे पहले भी कई बार प्राइवेट स्कूलों की ऐसी शिकायते सामने आ चुकी है...