Winter Vacation: हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी
22 को संडे, 23 को खुलेंगे School !
Kharikhari News Desk : हरियाणा ही नहीं पूरे उतर भारत में ठंड का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.. जिसके चलते आलम ये है कि लोग घरों में दुबक कर बैठने को तैयार है.. ऐसे में बच्चे इस ठण्ड में कैसे स्कूल जाए ये बड़ा सवाल है? हरियाणा में ठंड को देखते हुए स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। अब सूबे में 21 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 22 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 23 जनवरी सोमवार को पूर्व की भांति खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं। इससे पहले हरियाणा के शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों के ऑर्डर जारी किए थे। इस साल ठंड को देखते हुए सरकार ने छुटि्टयों को बढ़ाने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा कि हरियाणा में 22 दिन लगातार शीतकालीन अवकाश किया गया है।
Board Exams में आना पड़ेगा स्कूल :
हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की भी घोषणा हो चुकी है। छुटि्टयों के कारण 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं की तैयारियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए इन्हें स्कूल आना होगा। बोर्ड परीक्षार्थियों की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। साथ ही अवकाश के दौरान आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित छुट्टी दी जाएंगी।