एक बार फिर शर्मसार सियासत,पूर्व मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप !

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती-
 | 
rape
पहले Friendship ,फिर किया ये घिनौना काम !

प्रदेश में बना चर्चा का विषय 

Kharikhari News Desk : उत्तराखंड के पूर्व मंत्री दिनेश धनै के बेटे कनक धनै पर एक महिला ने दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में चर्चा का माहौल है। रिपोर्ट्स के मुताबित ये बताया जा रहा है कि देहरादून निवासी महिला से दुष्‍कर्म और मारपीट के आरोप कनक धनै पर लगे हैं। इस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनक धनै से महिला की दोस्‍ती इंस्‍टाग्राम पर हुई थी। बाद में दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान कनक धनै ने महिला के साथ दुष्‍कर्म किया है। मामले की जांच की जाएगी।

Instagram बना था दोस्ती का जरिया:

बता दें कि देहरादून की रहने वाली एक महिला ने कनक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस तहरीर में बताया गया कि उसकी और कनक की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। इसके बाद चैटिंग शुरू हुई कनक ने उससे मिलने बुलाया। इस मुलाकात के दौरान ही कनक पर रेप का आरोप लगा है। 

कनक ने महिला का नंबर किया ब्लॉक:

गौरतलब है कि तहरीर के मुताबिक कनक धनी ने महिला का नंबर ब्लॉक किया। लाने उससे मिलने की कोशिश की। इस दौरान जब वह मंत्री के बेटे से मिलने पहुंची तो उसने उसके साथ मारपीट भी की। 

पुलिस ने की जांच शुरू:

रायवाला पुलिस ने शादीशुदा महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपों को गंभीरता से सुनते हुए धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही है पुलिस अधिकारी की मानें तो वह सच्चाई का पता लगाकर रहेंगे मामले की जांच लगातार जारी है।

National

Politics