Umesh Pal Murder case: हत्या से पहले असद ने 16 मोबाइल ख़रीदे थे, हत्या के बाद तोड़े।

हत्याकांड के लिए आए शूटरों को दिए गए थे Phone और SIM CARD !
Kharikhari News Desk : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि पुलिस काफी गहनता से मामले की जांच कर रही है.. लेकिन कब से उमेश के परिजनों ने जल्द आरोपियों की गरफ्तारी की मांग की है तब से पुलिस और अधिक सक्रिय हो गई है.. जांच में सामने आया है कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद ने उमेश पाल की हत्या से पहले 16 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड खरीदे थे।
हत्या के लिए किया था इन्ही Phone का इस्तेमाल :
जानकारी के अनुसार पूछताछ में यही सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने प्रयागराज से 16 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड खरीदे थे। जांच में सामने आया है कि ये सभी सिम कार्ड प्री-एक्टिवेटेड थे।
इनमें से 3 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड हत्याकांड के लिए आए शूटरों को दिए गए थे। इन्हीं फोन का इस्तेमाल हत्याकांड में किया गया था। इन फ़ोन को इसलिए ख़रीदा गया था ताकि सारी जानकारी बस उनके पास रह सके.. गौरतलब है कि ये सारे फ़ोन काफी सस्ते थे जिनका इस्तेमाल होने के बाद इन्हे तोड़ दिया गया था..
हत्याकांड के बाद फोन को फेंका गया :
उमेश पाल हत्याकांडजिस भी फ़ोन का इस्तेमाल किया गया... सभी शूटरों ने इन मोबाइल फोन और सिम कार्ड को फेंक दिया था। यूपी एसटीएफ ने मोबाइल फोन और सिम कार्ड मुहैया कराने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ से शूटरों की मीटिंग कराने वाले एक बंदी रक्षक और जेल के सब्जी सप्लायर को भी गिरफ्तार किया था।
शूटर के साथ शाइस्ता का Video सामने आया :
अभी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में कथित तौर पर शाइस्ता परवीन एक शूटर के साथ दिखाई दी थी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शाइस्ता पर भी इनाम घोषित किया। वह फिलहाल फरार है। सोमवार को ही शाइस्ता की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका पेश की गई है।