Tuni Agnikand: जल रहे थे मासूम..मची चीख-पुकार,परिजनों को शव तक नसीब नहीं !

दिल दहला देने वाले भीषण अग्निकांड की 10 खौफनाक तस्वीरें !
KHARIKHARI NEWS DESK : Tuni Agnikand में उस समय चीख-पुकार मच गई जब भीषण अग्निकांड में चार मासूम जल कर राख हो गए। अग्नि ने इस कदर तांडव मचाया कि हर कोई इस मंजर को देखकर हैरान हो गया... हर कोई उन मासूमों को बचाना चाहता था लेकिन हर कोई बेबस नजर आया... दिल दहला देने वाले भीषण अग्निकांड की ऐसी खौफनाक तस्वीरें सामने आई कि हर कोई बस देख कर अपने आंसू न रोक पाया...
परिजनों को शव तक नहीं हुए नसीब :
परिजनों को उनके शव तक नसीब नहीं हुए। आग का मंजर बेहद खौफनाक था। स्थिति यह थी कि कोई भी आग की लपटों में घिरे मासूमों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हर कोई भीषण आग के आगे बेबस नजर आया।
बच्चों को न बचा पाने का दर्द आंखों में दिखा :
बच्चों को न बचा पाने का दर्द स्थानीय लोगों की आंखों में साफ दिखाई दिया। अचानक तेज धमाके के साथ मकान में आग भड़क गई। पहले धमाके की आवाज करीब 200 मीटर तक सुनाई दी। आशंका जताई जा रही है कि यह धमका घरेलू गैस सिलिंडर फटने के कारण हुआ, जिसकी वजह से चंद मिनटों में मकान के सबसे ऊपर की मंजिल भीषण आग की चपेट में आ गई।
इनकी हुई मौत :
गुंजन (10) पुत्री त्रिलोक निवासी जाकटा, त्यूनी,रिद्धी (10) पुत्री जयलाल निवासी बिकताड़, हिमाचल प्रदेश,अदिरा उर्फ मिष्ठी (6) पुत्री विक्की चौहान निवासी पटाला, त्यूनी,सेजल (3) पुत्री विक्की चौहान निवासी पटाला, त्यूनी शामिल है।
जांच में जुटी POLICE :
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तब तक मकान के सिर्फ एक कमरे में आग लगी थी। उनका दावा है कि यदि वाहन में पानी का पर्याप्त इंतजाम होता तो आग को तुरंत बुझा लिया जाता। वहीं स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है...