Delhi Car Accident: नशेड़ियों ने युवती को 11 किलोमीटर घसीटा, शरीर से कपड़ों के साथ मांस के भी चीथड़े उड़े
![accident](https://kharikharinews.com/static/c1e/client/91175/uploaded/145f68685e9bb73b593940922b8f3930.jpg)
शराब के नशे और नए साल के जश्न में डूबा युवक,11 किलोमीटर तक युवती को घसीटा
दिल्ली में लड़की की घसीटकर हत्या,मात्र 20 साल की थी युवती
लड़की की घसीटकर हत्या, घटना पर LG बोले- 'मेरा सिर शर्म से झुक गया है'
Kharikhari News Desk : नए साल के जश्न लिए हर कोई बेताब था। हर व्यक्ति इस खास पल को अपने हिसाब से जीना और Enjoy करना चाहता था.. लेकिन शराब के नशे में नए साल को एन्जॉय करना और उसके बाद किसी के घर के चिराग को मार देना कहा तक सही है? जी हा ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में सामने आया है जहां युवक का शराब के नशे और नए साल के जश्न में डूबना एक परिवार और युवती को भारी पड़ गया... बता दें कि युवा New Year का जश्न मना वापिस आ रहा था... रास्ते में एक युवती को कार से टक्कर मार दी जिसके बाद मामला यहां नहीं थमा.. युवती को युवा 11 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया.. जिसके बाद शरीर से कपड़ों के साथ मांस के भी चीथड़े उड़े गए... करीब 11 किमी बाद आरोपितों ने कार बैक करके युवती का शव निकाला और फरार हो गए।
'मेरा सिर शर्म से झुक गया है'- LG
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक 20 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रया दी है। सड़क पर लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटकर मारने की घटना पर एलजी ने ट्वीट कर लिखा, "आज सुबह कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं।"उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि पुलिस आयुक्त दिल्ली के साथ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ लिया गया है। सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया जा रहा है। यहां तक कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।