दिल दहलाने वाली वारदात, पड़ोसी ने किया मासूम बच्ची का क़त्ल !

पड़ोसी ने 2 साल की मासूम को मारकर खूंटी पर लटकाया शव- 
 | 
S
जानें कैसे हुआ खुलासा ?

Noida : पड़ोसी ने की बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या-

 

KHARIKHARI NEWS DESK : ग्रेटर नोएडा में 2 साल की मासूम 2 दिनों से लापता थी.. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवाई... पता चला मासूम की हत्या कर उसका शव पीठ पर लादने वाले बैग में रखकर पड़ोसी युवक फरार हो गया। 

D

सूरजपुर के देवला गांव मामला : 
मामला सूरजपुर के देवला गांव का है। दुर्गंध आने पर परिवार के लोगों ने पड़ोसी राघवेंद्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर तलाशी ली तो मासूम का शव खूंटी से टंगे बैग में मिला। आरोपी परिजनों साथ मासूम को ढूंढने का नाटक करता रहा। बदबू आने पर मामले का खुलासा हुआ। 

गला दबाकर की गई हत्या : 
देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। आरोपी इतना शातिर है कि दो दिनों तक पीड़ित परिजनों संग बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा। 

D

घर पर अकेले थे मासूम भाई-बहन : 
वे देवला में किराये पर रहते हैं। पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सात अप्रैल को पिता नौकरी पर गए थे, जबकि मां दो साल की बेटी और सात साल के बेटे के भरोसे घर छोड़कर बाजार से सामान खरीदने गई थी। जब लौटी तो बच्ची घर पर नहीं मिली। 

किराए के घर में रहते हैं मृतक बच्ची का परिजन : 
शिव कुमार और मंजू, अपनी 2 साल की बेटी मानसी और 7 महीने के बेटे आदर्श के साथ देवला गांव में किराए के घर में रहते हैं।  शिव कुमार पास की एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।

CV

 शिव कुमार ड्यूटी और मंजू दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर बाजार सामान गई थी, इसी दौरान मानसी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

National

Politics