Kanjhawala Case : मामले में खड़ा हुआ नया बखेड़ा, दोस्त निधि गायब, पुलिस के लिए मर्डर साबित करना हुआ मुश्किल
20 दिनों बाद गायब सहेली भी-
Kharikhari News News : 31 दिसंबर की रात दिल्ली के कंझावला की सड़क पर वो खेल खेला गया जिसको सुलझाना पुलिस के लिए जी- का जंजाल बन गया है.. आधी रात के अँधेरे में एक 20 साल लड़की को कार से कुचला जाता है और फिर बेरहमी से कई किलोमीटर तक घसीटा जाता है... हादसे को बीते आज 20 दिनों से ऊपर का समय हो गया है... केस में एक के बाद एक कड़ी निकल कर सामने आ रही है... पुलिस ने भी अपना काम करते हुए 17 जनवरी को केस में धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) को हटाकर हत्या की धारा 302 शामिल कर ली, लेकिन ये कोर्ट में साबित कैसे होगा, इस पर कन्फ्यूजन अभी भी बना हुआ है। दूसरी और जो मामले में पुलिस की कुछ मदद कर रही थी वो थी अंजलि की सहेली और भी अब बीते कुछ दिनों से गायब है... अब आखिर हल निकले तो निकले कैसे - चलिए आप खरी-खरी न्यूज़ के माध्यम से विस्तार से इसे समझ लीजिए !
क्या कहते है जांच अधिकारी और सीनियर क्रिमिनल लॉयर:
अंजलि हत्या मामले में जांच अधिकारी की मानें तो ‘जांच के दौरान आरोपियों और अंजलि में पहले से कोई बातचीत, रंजिश या दुश्मनी जैसी बात सामने नहीं आई है, इससे साफ है कि मर्डर प्लानिंग से नहीं हुआ है। वहीं सीनियर क्रिमिनल लॉयर कहते है कि ‘पुलिस के पास वही सबूत हैं, जो पहले थे, लेकिन अब उसे कोर्ट में साबित करना होगा कि आरोपियों ने जानबूझकर अंजलि को कार से घसीटा था। दोनों ही बयान एक दूसरे से मेल नहीं खाते है ऐसे में मामला दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है...
अंजलि की दोस्त निधि और उसका परिवार लापता :
मामले में एक मात्र गवाह अंजलि की दोस्त निधि थी लेकिन अब वो और उसका परिवार भी काफी दिनों से Police की पहुंच से बाहर है... CCTV फुटेज में दिखी अंजलि की दोस्त निधि शुरुआत से शक के दायरे में है। पहले वो अंजलि के एक्सीडेंट के बाद उसे छोड़कर घर चली गई। किसी को भी, यहां तक कि पुलिस को भी इसके बारे में नहीं बताया। फिर कहा कि अंजलि ने शराब पी रखी थी, लेकिन ये दावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खारिज हो गया। निधि पर 2020 में ड्रग्स तस्करी का केस भी दर्ज हुआ था। हालांकि अब तक पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई या सख्ती नहीं की है। ये घटना हुई है, तभी से निधि किसी से भी मिल-जुल नहीं रही थी। घर वाले भी उसे बाहर नहीं निकलने दे रहे थे। इस केस से जुड़े ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब सिर्फ निधि के पास हैं। लेकिन पुलिस के लिए एक और बड़ा सवाल ये भी है कि निधि की तलाश अब करें तो करें कहा -
अंजलि की मां बोलीं- अंजलि की हत्या हुई है :
अंजलि की मां रेखा पहले दिन से कह रही थीं कि बेटी का मर्डर हुआ है। वे बताती हैं- इसी महीने दो बार डायलिसिस हो चुका है। अपनी बेटी को खोने के बाद हर मां का यही हाल होगा जो अंजलि का है...पुलिस ने अब जाकर हत्या का मामला दर्ज किया है.. जिस पर अंजलि ने कहा कि- ‘हम जो इतने दिन से कह रहे थे, पुलिस ने अब जाकर माना है। पुलिस की जांच सही हो रही है। शुरू में हमें बहुत परेशान किया, लेकिन अब सब सही है।’ अंजलि की मां का मानना है कि जिस तरह से बेटी को तड़पा-तड़पा कर मारा गया उसी तरह से उसके हत्यारों को भी सजा मिले।