Delhi: दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा

- युवती स्कूटी पर नहीं थी अकेली
 | 
Delhi

Khari Khari, News Desk: Delhi: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार से युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले नया मोड़ सामने आया है। जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया गया तो सामने आया कि युवती स्कूटी पर अकेली नहीं थी। 

13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए

Delhi Girl Dragged Case, Medical Report Mentioned Injury On Girl's Head,  Witness Said Boys Threw Girl From Car | दिल्ली कांड में नया मोड़! चश्मदीद  ने कहा- लड़की को कार से बाहर

उस वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। हादसे में उसे हल्की चोटें आयी और वह घर चली गई थी। लेकिन मृतक का पैर कार में फंसने की वजह से आरोपी उसे 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। उसका पैर कार के एक्सल में फंस गए थे। पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर जल्द ही उसका बयान दर्ज करेगी। 

युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा

पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी

 जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास पांचों आरोपियों ने कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा हुआ देखा तो युवती को कार के नीचे से निकालकर उसे खुले आसमान के नीचे सर्दी में वहीं फेंककर चले गए। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था।

डर की वजह से मौके से फरार

दिल्ली में नशे का कहर! स्कूटी सवार लड़की को मारी टक्कर फिर 10 KM घसीटा,  नग्न अवस्था में मिली लाश | Delhi Girl Riding A Scooty Was Dragged For 4 Km  Till

आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने किशन विहार में एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी और वह डर की वजह से मौके से फरार हो गए। 

आगे से पीछे तक कार के नीचे खून ही खून

रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने आरोपियों की कार का निरीक्षण किया। कार की चेसिस में ड्राइवर के बगल वाली सीट की ओर आगे से पीछे तक कार के नीचे खून ही खून लगा हुआ है। कार के नीचे से स्किन के हिस्से भी बरामत हुए हैं। कार से बीड़ी व सिगरेट भी मिले हैं।

National

Politics