Bhojpuri Video Dance: कमर हिलेला की रबड़ हिलेला पर रोमांटिक डांस, वायरल हुआ गाना

 | 
j

Bhojpuri Video Dance: नए साल में नए अंदाज में भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने अपना शानदार गाना 'कमर हिलेला' रिलीज कर दिया है। ये गाना टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (T-Series Hamaar Bhojpuri) पर रिलीज हुआ है। रिलीज होने के साथ ही ये गाना तेजी से वायरल भी हो गया है। 

गाना 'कमर हिलेला' एक डांस नंबर है जो भोजपुरी की ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है। इस गाने को राकेश मिश्रा ने गया है। साल 2023 में कई सुपरहिट गाने देने वाले राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने से अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि साल 2024 में भी वह एक से बढ़कर एक मनोरंजन गाने लेकर आने वाले हैं।

National

Politics