Europe जा रहे 1300 प्रवासी समुद्र में फंसे, ऑपरेशन काफी मुश्किल -

बचाने के इटली ने लॉन्च किया ऑपरेशन
 
 | 
main
पिछले महीने भी हो चूका है हादसा- 

कई लोगों की गई थी जान !


 

Kharikhari News Desk : अपना देश छोड़ यूरोप पहुंचने के लिए लोग कई तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। जिसके चलते यूरो पहुंचने के लिए रिफ्यूजी लगातार अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं.... पिछले महीने हुए हादसे के बाद एक बार फिर से इटली के कैलेबिया रीजन में 1300 से अधिक रिफ्यूजी फंसे होने की खबर है। 

इटली ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन:

इन 1300 से अधिक रिफ्यूजी को बचाने के लिए इटली ने ऑपरेशन लॉन्च किया है। यह रिफ्यूजी अलग-अलग जगहों से यूरोप आने की कोशिश कर रहे थे... हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह किन देशों के हैं।

vot

500 लोगों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड ने वेसल्स को भेजा:

Italian coast guard ने इनकी जानकारी देते हुए एक ऑपरेशन अभियान शुरू किया है। इस अभियान में राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है क्योंकि बचाए जाने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है जो बोट्स में जहां-तहां भटक रहे हैं। इस मौजूदा स्थिति को देखते हुए 500 लोगों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड ने अपने वेसल्स को भेज दिया है।

res

मिलिट्री शिप तेजी से कर रही लोगों की मदद:

इटली की नवी से भी मदद मांगी गई यह 500 लोग एक वोट पर इटालियन पेनिनसुला से 1125 किलोमीटर की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 800 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है वही मिलिट्री भी पूरी तेजी से इन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र में फंसे लोगों तक पहुंच रही बोट्स को दिखाया गया है।

omg

पिछले महीने ही डूबी थी 1 वोट:

गौरतलब है कि पिछले महीने भी ऐसा ही एक हादसा सामने आ चुका है जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि चट्टान से टकराकर यह बूट डूब गई थी जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी। बता दें कि इसमें अधिकतर लोग पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बताए जा रहे थे। हालांकि इस हादसे के बाद इटली की राइटिंग सरकार की खूब आलोचना भी हुई थी।

National

Politics