जरा सावधान यहां सैंडविच में एक्स्ट्रा चीज के नाम पर मिलते है लातघुसे !

एक्स्ट्रा चीज़ नहीं दिए जाने पर महिला की बहस,विवाद पंच से हथकड़ी तक पंहुचा !
 | 
usa
अमेरिका में पुलिसकर्मियों ने अश्वेत महिला को पीटा-

VIDEO SOCIAL Media में जमकर हो रहा वायरल 

अमेरिका के पेंसिलवेनिया की है घटना -

Kharikhari News Desk : अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक महिला का पुलिस कर्मियों के साथ जमकर विवाद हुआ.. मामला एक्स्ट्रा चीज को लेकर सामने आया है...जिसमे 2 श्वेत पुलिसवालों ने एक अश्वेत महिला के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पूरा विवाद सैंडविच में एक्स्ट्रा चीज नहीं दिए जाने से शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटी सी बहस के बाद मामला पंच से हथकड़ी तक पहुंच गया.. 

महिला का विरोध करना पड़ा भारी : 

घटना 16 जनवरी को पेंसिलवेनिया के बटलर काउंटी में हुई। वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो पुलिसकर्मी महिला को खींचते हैं। महिला इसका विरोध करती है और उन पर चिल्लाती है, इसके बाद एक पुलिसकर्मी महिला को पकड़ता है और दूसरा गुस्से में आकर उसके चेहरे पर कई घूंसे मारता है। इस मामले में जांच की जा रही है।

स्टाफ ने पुलिस को बुलाया :

पीड़ित महिला का नाम लतिन्का हैनकॉक बताया जा रहा है... जानकारी के अनुसार लतिन्का सैंडविच खाने मैकडॉनल्ड्स गई थी। यहां एक्सट्रा चीज न दिए जाने पर एक वर्कर के साथ उसकी बहस हो गई। जिसके बाद स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया। लतिन्का भी मैकडॉनल्ड्स के बाहर खड़े होकर पुलिस के आने का इंतजार करने लगी। उसने कहा कि मैं पुलिस से शिकायत करने के लिए वहां रुकी थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। गौरतलब है ये पहली बार नहीं है जब अमेरिकी पुलिस ने किसी अश्वेत के साथ मारपीट की हो। 2020 में पुलिस ने जॉर्ज फ्लोयड को जमीन पर गिरा दिया था और उसकी गर्दन पर घुटना रख दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। 13 जनवरी को भी पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति को जमीन पर गिराकर टेजर गन से हमला किया था। इसके 4.5 घंटे बाद व्यक्ति को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई थी।


 

National

Politics