Russia Ukraine War: अमेरिका के बाद अब इस देश ने की यूक्रेन की मदद, देगा ये स्पेशल हथियार !
पाने की बेताबी के पीछे 4 बड़ी वजहें
Kharikhari News Desk : साल 2022 के फरवरी महीने से रूस-यूक्रेन का युद्ध अभी भी बरकरार है... गौरतलब है कि 2022 का ये यूद्ध साल 2023 में भी जारी है। इसको करीब 11 महीने से ज्यादा का समय हो गया है... चल रहे इस युद्ध में अब यूक्रेन के पास एक ऐसा हथियार आ सकता है जिसकी मदद से वह रूस को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हो सकता है। दरअसल जर्मनी यूक्रेन को अपना लेपर्ड-2 टैंक देने जा रहा है। यह टैंक इतनी ताकतवर है कि इसकी मदद से यूक्रेन और रूस की जंग और भीषण हो सकती है।
दो दिन पहले ही अमेरिका और जर्मनी ने की थी घोषणा :
बता दें कि जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन को दो दिन पहले ही भारी टैंक देने की घोषणा की है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने जारी बयान में कहा था कि वह यूक्रेन को 31 अब्राम्स टैंक प्रदान करेगा, जबकि जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने 14 लेपर्ड 2 टैंक भेजने के लिए हरी झंडी दी थी।
यूक्रेन को जर्मनी ने दे दिया लेपर्ड-2 टैंक :
हफ्तों से जारी उठापटक के बाद जर्मनी ने अपने लेपर्ड-2 टैंक्स यूक्रेन को देने का फैसला कर लिया है.. जर्मनी टैंक देने पर राजी हो गया है। जर्मनी के चांसलर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद 14 लेपर्ड-2 टैंक देने की घोषणा की। यूक्रेन को उम्मीद है कि ये टैंक रूस के खिलाफ जंग में गेमचेंजर साबित होंगे। दूसरी तरफ रूस का कहना है कि ये टैंक्स भी बाकियों की तरह जलकर खाक हो जाएंगे।
पाने की बेताबी के पीछे 4 बड़ी वजहें :
लेपर्ड-2 टैंक्स यूक्रेन में बने रूसी बंकर्स को दूर से ही आसानी से तबाह कर सकते हैं।
यूक्रेन तक इन टैंक्स को पहुंचाना आसान है क्योंकि ये टैंक्स यूरोपीय देशों में ही बनते हैं।
इनके स्पेयर पार्ट्स मिलना और रिपेयरिंग जैसे काम आसान हो जाते हैं।
यूक्रेनी लोगों को इस टैंक को इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग देना भी आसान होगा।