हेलीकाप्टर से पर्यटक कर सकेंगे हिमालय दर्शन, ये खास मौका मत गवाए !

बैरागी कैंप और टनकपुर से शुरू होगा एयरो पर्यटन 
 
 | 
pahad
हिमालय की सुंदरता को पर्यटक हेलीकाप्टर से निहार सकते हैं पर्यटक 

पर्यटकों को मिलने वाली है ये खास सुविधा,यहां ले सकते है ये आनंद
 

Kharikhari News Desk : हिमाचल और उत्तराखंड में देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बैरागी कैंप और टनकपुर में एयरो पर्यटन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि पर्यटन विभाग ने इसके लिए खाका तैयार किया है। एयरो पर्यटन से पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे। पर्यटन विभाग ने एयरो पर्यटन को बढ़ावा देने को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की है, जिसमें पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय की सुंदरता को निहार सकते हैं। आसपास के इलाकों की खूबसूरती को देखने के लिए यहां कई तरह के इंतजाम किए गए है... खास बात ये है कि पर्यटकों को यहां कई तरह की सुविधा दी जाएगी। 


जानिए क्या मिलेगी सुविधा : 

इसके लिए बैरागी कैंप और टनकपुर का चयन किया गया है, जहां पर पर्यटक हेलीकाप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे। हिमालय दर्शन सेवा के लिए 40 मिनट के टूर पैकेज में प्रति यात्री पांच हजार और डेढ़ घंटे के टूर पैकेज में 10 हजार प्रति यात्री किराया निर्धारित किया जा रहा है। इसके लिए हेलीकाप्टर कंपनियों के साथ वार्ता चल रही है। सचिव ने बताया कि जल्द ही योजना को शुरू किया जाएगा। दूसरी तरफ विभाग ने ये भी जानकारी सांझा की है कि यदी किसी को इस पर्यटक स्थलों में घूमना हो तो वो ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते है। जिसके लिए विभाग ने वेबसाइट को भी एक्टिव किया हुआ है। 

National

Politics