Urfi Javed : कीवी से बने टॉप में पोज देने पर, लोगों ने उर्फी जावेद को जमकर किया ट्रोल, कहा......

 | 
Urfi Javed

Khari Khari News :

Urfi Javed : उर्फी जावेद ने कीवी फल से बने टॉप में अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कीवी खाते हुए और खुद फल से बने टॉप में पोज देते हुए एक वीडियो साझा किया। उसने पोस्ट को कैप्शन दिया, लगता है कि यह टॉप किस चीज से बना है? उर्फी ने ट्विटर पर भी इस आउटफिट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, यह लड़की पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है। तस्वीर के लिए खाने की सामग्री का इस्तेमाल करने के लिए कई लोगों ने उनकी आलोचना की। एक ने लिखा, खाने की चीज तो ऐसे अनादर मत करो, कुछ तो शरम करो। उर्फी जावेद को टॉप में पोज देने पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया। कई लोगो ने तो इस की यह हरकत देख कर अपनी आंखे ही बंद करली। 

ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra : निगाहें हटाना हो जाएगा मुश्किल, प्रियंका चोपड़ा ऑल व्हाइट लुक में लग रही बेहद हॉट, शेयर की तस्वीरें 

ये भी पढ़ें : Sanya Malhotra : सान्या मल्होत्रा ने फैशन स्टेज पर पहनी ऑरेंज कटआउट ड्रेस, लग रही बेहद हॉट, देखिए तस्वीरें

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics