Punjab News : हुलिया बदलकर भाग निकला अमृतपाल, छोटी दाढी करवाकर बाइक के जरिए निकला चोर रास्ते

 | 
Punjab News

Khari Khari News :

Punjab News : वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब अपना हुलिया बदल चुका है। सामने आई आखिरी फुटेज में वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने आज कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर जिले के नंगल अंबिया गांव में एक गुरुद्वारे में छिपकर पश्चिमी कपड़े पहने मोटरसाइकिल पर फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि अमृतपाल पर पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के आदेश पर 18 मार्च की रात वारिस पंजाब डे प्रमुख और उनके सहयोगियों पर सख्त NSA के तहत मामला दर्ज किया गया था।जानकारी के मुताबिक, सामने आई आखिरी फुटेज में वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा दिख रहा है। उसने बाणा उतार काले रंग का चश्मा, गुलाबी रंग की पगड़ी, ग्रे रंग की पेंट और जिपर पहन रखा है। उसने किरपाण भी छोड़ दी है। अपनी दाढ़ी भी छोटी कर ली है। 

अमृतपाल की पहले के जीवन की तस्वीरें

Punjab News

पुलिस ने अमृतपाल की पहले के जीवन की तस्वीरें भी जारी कीं और कहा कि हो सकता है कि उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना रूप बदल लिया हो। पुलिस ने जनता से उसे तस्वीरों से पहचानने की कोशिश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर अपनी मर्सिडीज छोड़कर मारुति ब्रेज़ा में यात्रा की। उन्होंने कहा कि ब्रेजा को बरामद कर लिया गया है और उसकी मदद करने वाले चार लोगों मनप्रीत, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरभेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से कई तलवारें, वॉकी-टॉकी सेट और एक .315 बोर की बंदूक बरामद की गई है। 

जानकारी के मुताबिक, अमृपताल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर NRI है। वह बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है।

ये भी पढ़ें : Haryana News : दिल्ली से अमृतसर जा रहे थी 'शान-ए-पंजाब', चलती ट्रेन के 8 डिब्बे अलग 

ये भी पढ़ें : PM Modi : दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर 100 FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Earthquake : 6.6 तीव्रता के भूकंप से मची दहशत, पूरे उत्तर भारत में आए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र 

Connect with Us on | Facebook

National

Politics