Mocha Cyclone Update : चक्रवाती तूफान 'मोचा' गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, मचा सकता है तबाही, बंगाल में NDRF की 8 टीमें तैनात
Khari Khari News :
Mocha Cyclone Update : चक्रवात मोचा आज बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और आसपास के क्षेत्रों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जो चक्रवाती तूफान की बारीकी से निगरानी करता है, मोचा एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया, जो 12 मई 2023 को 05:30 घंटे IST पर मध्य से सटे दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में केंद्रित था। मौसम विभाग ने पहले चक्रवात 'मोचा' के गुरुवार की आधी रात तक एक गंभीर चक्रवात में बदलने की भविष्यवाणी की थी। ये बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर बढ़ रहा है। वहीं, म्यांमार और बांग्लादेश में भी इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। निचले इलाकों से लोगों को निकलने के आदेश जारी किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल के दीघा में 8 टीमों और 200 बचावकर्मी तैनात
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने चक्रवात 'मोचा' के गंभीर तूफान में बदलने की चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल के दीघा में 8 टीमों और 200 बचावकर्मियों को तैनात किया है। उन्होंने कहा, हमने 8 टीमों को तैनात किया है। NDRF के 200 बचावकर्ता जमीन पर तैनात हैं और 100 बचावकर्मी स्टैंडबाय पर हैं। चक्रवाती तूफान हल्के से फिर से उठेगा और 12 मई की शाम को यह बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। 13 मई को यह चरम तीव्रता लेगा। प्रणाली निरंतर निगरानी में है, और 14 मई को ये बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।
13 और 4 मई को बारिश होने का अनुमान
जानकारी के मुताबिक, नॉर्थईस्ट के राज्यों में इसका असर दिखेगा। त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार (13 मई) को भारी बारिश होने की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में रविवार (14 मई) को बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। IMD मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को रविवार तक मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी, उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने के लिए कहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नौकायन करने वालों को तट पर लौटने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023 : 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट पास, लड़कियों ने मारी बाजी, CBSE बोर्ड मेरिट लिस्ट नहीं करेगा जारी
ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : चोरों की बढ़ी हिम्मत, बैक कर्मी से लूटे 1.21 लाख, बहाने से रुकवाई थी बाइक, 8500 रुपए कैश, ATM और टैब भी छीन ले गए बदमाश, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें : Haryana News : सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर पहुंचीं सांसद का सरपंचों ने किया विरोध, सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा....
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : आईपीएल में टॉप 4 को लेकर उलझ गया गणित, आज का मैच जीतते ही जगह पक्की कर लेगी गुजरात
ये भी पढ़ें : KKR vs RR : राजस्थान रॉयल ने कोलकाता का 13 ओवर में कर दिया सफाया, एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया
Connect with Us on | Facebook