Madhya Pradesh News : 60 फीट के बोरवेल में गिरे 7 साल के एक मासूम की मौत, 24 घंटे चला था रेस्क्यू ऑपरेशन

 | 
Madhya Pradesh News

Khari Khari News :

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के विदिशा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, विदिशा जिले के गांव खेरखेड़ी में खेत में खुले पड़े 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा सात वर्षीय मासूम आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। करीब 24 घंटे चले रेस्‍क्‍यू अभियान के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। 

जानकारी के अनुसार, विदिशा जिला कलेक्टर ने कहा, हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन यह खेदजनक है कि हम बच्चे को बचाने में सक्षम नहीं थे। मुख्यमंत्री ने भी दुख व्यक्त किया है और बच्चे के परिवार के लिए 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। 

जानकारी के मुताबिक, बच्चे का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव गांव खेरखेड़ी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की मौत करीब 12 घंटे पहले हो चुकी थी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर सुबह तक बच्चे में मूवमेंट की बात कहते रहे। कलेक्टर ने कहा कि एक हफ्ते में जिले के सारे बोरवेल के गड्ढे ढंक दिए जाएं। प्रशासन द्वारा इसके प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, बच्चा 14 मार्च को बोरवेल में गिर गया और 43 फीट की गहराई में फंस गया था। एएसपी कहा कि SDRF की तीन टीमें और NDRF की एक टीम मौके पर बचाव अभियान चला रही है। बोरवेल में उतारे गए कैमरे की मदद से बच्चे की निगरानी की गई। बच्चो को ऑक्सीजन की भी आपूर्ति की गई थी। 

घटना उस समय हुई जब 14 मार्च की सुबह करीब 11 बजे खेलते समय बच्चा फिसलकर संकरे गड्ढे में गिर गया। बचाव योजना में बोरवेल के समानांतर खुदाई करने के लिए अर्थमूवर का उपयोग करना शामिल था ताकि उनके बीच एक सुरंग बनाई जा सके और बच्चे को बाहर निकाला जा सके। बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी तैयार किया गया था।

ये भी पढ़ें : Adani Case : अडानी केस पर संसद से ED दफ्तर तक विपक्ष के 16 दलों का पैदल मार्च, विजय चौक पर ही लगे ब्रेक

ये भी पढ़ें : America-Russia : अमेरिका और रूस के बीच टकराव का खतरा, रुसी फाइटर जेट ने ब्लैक सी में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया

ये भी पढ़ें : High Court : सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने न्याय के लिए हाईकोर्ट का किया रुख, इंसाफ के लिए लगाई गुहार

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : लुधियाना में भांजे ने सिर में हथौड़े मार मामा की हत्या, पैसे को लेकर था विवाद

ये भी पढ़ें : Big Accident In Ludhiana : लुधियाना में तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर, दो बच्चों को बुरी तरह से कुचला

ये भी पढ़ें : Pakistani News : इमरान की 18 घंटे बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी, पुलिस के साथ खान के समर्थकों की झड़प के बाद बौखलाया पाकिस्तान

Connect with Us on | Facebook

National

Politics