Kerala News : केरला में बच्ची की जिंदगी से खिलवाड, बुखार से पीड़ित बच्ची को लगाया एंटी-रेबीज इंजेक्शन, सरकार ने नर्स को किया सस्पेंड

 | 
Kerala News

Khari Khari News :

Kerala News : केरल के कोच्चि में एक हैरान कर देले वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक मासूम बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल में लापरवाही कि गई हैं। अस्पताल की एक नर्स ने बुखार से पीड़ित बच्ची को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। जैसे ही मामला सामने आया तो आनन-फानन में हड़कंप मच गया। केरल सरकार के आदेश के तहत अस्पताल में बुखार का इलाज कराने गई बच्ची को एंटी-रेबीज शॉट देने वाली नर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदारनर्स को अस्पताल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया हैं।

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने घटना को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। कुछ ही देर में अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट ने जिला मेडिकल अफसर को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें नर्स की ओर से हुई चूक का जिक्र किया गया। रिपोर्ट सौंपे जाने के तुरंत बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि बच्ची को बिना पर्ची की जांच किए रेबीज का इंजेक्शन दिया गया और इंजेक्शन तब लगाया गया जब उसके पास कोई नहीं था।

केरल पुलिस ने कहा कि, अंगमाली शहर के तालुक हॉस्पिटल में कोठाकुलंगरा की रहने वाली 7 साल की अवंतिका अपने मां-पिता के साथ बुखार के इलाज के लिए आई थी। डॉक्टर ने अवंतिका की खून की जांच कराने को कहा था। अवंतिका लैबोरेटरी के सामने खून की जांच कराने के लिए अकेली बैठी थी। उसके मां-पिता लैबोरेटरी में जांच का पर्चा बनवाने रहे थे। तभी नर्स ने अवंतिका को देखा और उसके दोनो हाथों पर एंटी-रेबीज का वैक्सीन लगा दिया। अवंतिका को लगा कि नर्स खून की जांच के लिए सैंपल लेने आई है, इसलिए उसने नर्स के इंजेक्शन लगाने से नहीं रोका।

जानकारी के मुताबिक, नर्स ने पूछताछ में बताया कि बच्ची ने कहा था कि उसे बिल्ली ने काट लिया था, जिसके बाद वह बीमार हो गई थी। इस वजह से उसने बच्ची को एंटी-रेबीज के वैक्सीन लगा दिए। बच्ची के माता-पिता ने नर्स की इस लापरवाही पर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल किए। ठीक जवाब ना मिलने पर वे पुलिस थाने में शिकायत कराने पहुंचे। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस तुरंत हॉस्पिटल गई। 

ये भी पढ़ें : Shimla Landslide News : शिमला में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से ढहा प्राचीन शिव मंदिर, 9 की मौत, कई मलबे तले दबे, मंदिर में 25-30 श्रद्धालु थे मौजूद, बचाव अभियान जारी

ये भी पढ़ें :  Punjab News : स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने किया आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, आतंकी हमले की रच रहे थे साजिश, तीन साथी हथियारों सहित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Punjab News : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब BSF के जवानों को मिली बड़ी सफलता, नाकाम की पाक की साजिश, सीमा पर मार गिराया घुसपैठिया

ये भी पढ़ें : 14 August : बंटवारे की याद में आज देश मना रहा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, भाजपा निकालेगी मौन मार्च, शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Connect with Us on | Facebook

National

Politics