IPL 2023 : आईपीएल में टॉप 4 को लेकर उलझ गया गणित, आज का मैच जीतते ही जगह पक्की कर लेगी गुजरात

 | 
IPL 2023

Khari Khari News :

IPL 2023 में कुल 74 मुकाबले होने हैं जिसमें से 56 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें कुछ टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग-लगभग IPL 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। अब IPL 2023 के प्लेऑफ में कुल 4 टीमें ही क्वालीफाई कर पाएंगी ऐसे में 6 टीमों को बाहर होना पड़ेगा। इन चार टीमों में गुजरात टाइटंस भी क्वालीफाई कर सकती है। 

आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस इस साल भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। गुजरात ने इस साल अब तक 11 मुकाबले खेले है जिसमें से 8 मुकाबले में जीत हासिल कर IPL 2023 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। इसके अलावा गुजरात के अभी तीन मुकाबले बाकी हैं। जिसमें अगर गुजरात को जीत हासिल होता है तो वो पिछली बार की तरह इस बार भी प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहेगी। 56वें मैच में गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया। 

IPL 2023

150 रन का टारगेट RR ने यशस्वी की पारी की बदौलत 41 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के बाद टीम के अब 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 पॉइंट्स हो गए हैं। मुंबई से बेहतर रन रेट (0.633) होने के चलते टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई। मुंबई का रन रेट (-0.255) है। राजस्थान के अब 2 मैच बेंगलुरु और पंजाब के खिलाफ बाकी हैं। दोनों मैच जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने पर टीम क्वालिफाई कर सकती है,

होम ग्राउंड पर करारी हार के बाद कोलकाता 5वें से 7वें नंबर पर पहुंच गया। उन्हें अब प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है। आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लीग स्टेज का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। GT जीती तो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी और MI जीती तो राजस्थान को पीछे कर नंबर-3 पर आ जाएगी।

ये भी पढ़ें : KKR vs RR : राजस्थान रॉयल ने कोलकाता का 13 ओवर में कर दिया सफाया, एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : MI vs GT : गुजरात से अपनी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी मुंबई इंडियंस, आज पहली बार वानखेड़े में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics