Indian Railways News : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया तोहफा, इस AC क्लास का घटा दिया किराया, जानिए पहले से बुक टिकट का कैसे मिलेगा रिफंड

Khari Khari News :
Indian Railways News : इंडियन रेलवे से एक बड़ी खबर सामने आई है, जो की यात्रियों के लिए खुशी की बात है। अब ट्रेन के AC थ्री इकोनॉमी कोच में सफर करना फिर से सस्ता हो गया है। जी हां, रेलवे ने आज पुरानी व्यवस्था लागू कर एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास का किराया घटा दिया है। अब एक यात्री को एसी-3 टियर की तुलना में इकोनॉमी क्लास में 60-70 रुपये कम चुकाने होंगे। रेलवे ने सस्ती AC यात्रा सेवा देने के लिए सितंबर 2021 में एसी-3 इकोनॉमी कोच की शुरुआत की थी, लेकिन नवंबर 2022 में एसी 3-टियर इकोनॉमी और एसी 3-टियर के विलय के कारण दोनों वर्गों का किराया बराबर हो गया था।
रेलवे की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि जिन यात्रियों ने आज से आगे की तारीख के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक करा लिया है, उन्हें नई दरों के अनुसार पैसे वापस कर दिए जाएंगे। हालांकि, जिन यात्रियों ने काउंटर के माध्यम से ऑफलाइन टिकट बुक किया है, उन्हें शेष राशि वापस पाने के लिए अपने टिकट के साथ फिर से बुकिंग काउंटर पर जाना होगा।
रेलवे ने जब AC -3 इकोनॉमी कोच पेश किया था, तब यात्रियों को चादर और कंबल नहीं दिया जाता था, लेकिन एसी-3 के साथ इस क्लास को मर्ज कर किराया बराबर कर दिया गया था। इसके चलते AC-3 इकोनॉमी कोच में चादर और कंबल भी दिए गए। अब रेलवे ने पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी है, लेकिन चादर व कंबल देने की व्यवस्था वापस नहीं ली गई है। जानकारी के अनुसार सामान्य थर्ड AC कोच में 72 सीटें होती हैं, जबकि AC 3 इकोनॉमी कोच में 80 सींटे होती हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : बचने के लिए हर हथकंडा अपना रहा अमृतपाल, कभी मर्सिडीज़, कभी बाइक, कभी जुगाड़ ...बस भागता ही जा रहा
ये भी पढ़ें : Punjab News : हुलिया बदलकर भाग निकला अमृतपाल, छोटी दाढी करवाकर बाइक के जरिए निकला चोर रास्ते
Connect with Us on | Facebook