IND vs AUS 4th Test : गिल के 5वें शतक से भारत ने दिया करारा जवाब, किंग कोहली ने भी हाफ सेंचुरी जमाकर दी मजबूती

 | 
IND vs AUS 4th Test

Khari Khari News : 

IND vs AUS 4th Test : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 191 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 59 औऱ रविंद्र जडेजा 16 रन के नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहेनमन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट हासिल किया था। रोहित शर्मा 35 रन और चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। 

IND vs AUS 4th Test

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट  

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 480 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरन ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 36/0 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली। तीसरे दिन भारत की टीम बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलने उतरी।

रोहित ने 35 रन और पुजारा ने 42 रन की पारी खेली

रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। रोहित ने 35 रन और पुजारा ने 42 रन की पारी खेली। गिल ने विराट कोहली के साथ भी तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 235 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 128 रन की पारी खेली। जो इस साल उनका पांचवां इंटरनेशनल शतक है। 

ये भी पढ़ें  : India-Australia 4 Test Score : भारत को तीसरा बड़ा झटका, शुभमन गिल सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेल आउट, 235 गेंद पर 12 चौके, 1 छक्के की मदद से 128 रन

ये भी पढ़ें  : IND vs AUS : पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4, जानिए क्या है updates !

Connect with Us on | Facebook

National

Politics