Honda New Bike Launch : Honda का सबसे बड़ा धमाका, 65 हजार से भी सस्ती बाइक लॉन्च, बुकिंग आज से शुरू, जाने पूरी डिटेल

Khari Khari News :
Honda New Bike Launch : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज आधिकारिक तौर पर भारत में नई शाइन 100 मोटरसाइकिल को 64,900 रुपये में लॉन्च किया। निर्माता शाइन 100 को 3 साल की मानक वारंटी और 3 साल की वैकल्पिक विस्तारित वारंटी के साथ पेश कर रहा है। नई होंडा शाइन 100 की बुकिंग आज से शुरू हो रही है और डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी। सबसे सस्ती होंडा बाइक का उत्पादन अप्रैल 2023 से शुरू होगा।
होंडा शाइन 100 कलर ऑप्शन
होंडा शाइन 100 पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध होगी।
डिजाइन
होंडा शाइन 125 से प्रेरित डिजाइन, नई होंडा शाइन 100 ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, एल्युमिनियम ग्रैब रेल, स्लीकर लुकिंग मफलर, हैलोजन हेडलैंप और बोल्ड टेल-लैंप से लैस है।
इंजन और माइलेज
जानकारी के मुताबिक, HMSI का कहना है कि, मोटरसाइकिल एक बिल्कुल नए 100cc OBD2 अनुरूप PGM-FI इंजन द्वारा संचालित है, जो उन्नत स्मार्ट पावर द्वारा बढ़ाया गया है जो उच्च ईंधन दक्षता, इष्टतम प्रदर्शन और कम उत्सर्जन प्रदान करता है। इंजन लगभग 8 बीएचपी पावर पैदा करता है और यह चार-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
फीचर्स
Honda Shine 100 में 677mm की लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पिलियन के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया टैंक और एक संकीर्ण लेग ओपनिंग एंगल है। इसकी सीट की ऊंचाई 786mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है। अन्य फीचर्स में इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड और इक्विलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Adani Case : अडानी केस पर संसद से ED दफ्तर तक विपक्ष के 16 दलों का पैदल मार्च, विजय चौक पर ही लगे ब्रेक
ये भी पढ़ें : America-Russia : अमेरिका और रूस के बीच टकराव का खतरा, रुसी फाइटर जेट ने ब्लैक सी में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया
ये भी पढ़ें : High Court : सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने न्याय के लिए हाईकोर्ट का किया रुख, इंसाफ के लिए लगाई गुहार
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : लुधियाना में भांजे ने सिर में हथौड़े मार मामा की हत्या, पैसे को लेकर था विवाद
ये भी पढ़ें : Big Accident In Ludhiana : लुधियाना में तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर, दो बच्चों को बुरी तरह से कुचला
Connect with Us on | Facebook