Haryana Violence : निर्दोष हिंदुओं को गिरफ्तारियों के विरोध में हरियाणा में हुई महापंचायत, रिहा करने के लिए पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

 | 
 Haryana Violence
- गुरुग्राम की हिंदू महापंचायत में उठी योगी जैसे सीएम की मांग 

Khari Khari News :

Haryana Violence : हरियाणा के नूंह की सांप्रदायिक हिंसा का असर गुरुग्राम सहित हरियाणा के कई अन्य इलाकों में भी दिख रहा हैं। नूह की हिंसा के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 57 की एक मस्जिद में भी हमला करके हत्या की घटना हुई थी। बृज मंडल यात्रा पर हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस लगातार एक्शन में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारियां करने और पूछताछ में जुटी हुई है। इसके साथ ही अवैध निर्माणों पर भी एक्शन लिया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय की ओर से किए गए हमले और गुरुग्राम के सेक्टर 57 में मस्जिद जलाने और नायब इमाम की हत्या के मामले में चार युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में तिगरा गांव में महापंचायत की गई। गुरुग्राम के तिगरी गांव में रविवार को हुई एक 'महापंचायत' में गिरफ्तार "निर्दोष" युवाओं की रिहाई की मांग की गई और पुलिस को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया। पंचायत ने सेक्टर 57 में स्थित अंजुमन मस्जिद को हटाने की भी मांग की। 

नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के कुछ घंटों बाद भीड़ के हमले में मस्जिद के एक 23 वर्षीय सदस्य की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और एक उप इमाम को गंभीर चोटें आईं। सेक्टर के पूर्व पार्षद ने दावा किया, हम जानते हैं कि पुलिस को जांच करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी। हम केवल यही मांग करते हैं कि हमारे निर्दोष युवाओं को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। हमले के सिलसिले में हिरासत में लिए गए उनमें से कई निर्दोष हैं।

जानकारी के अनुसार, पंचायत में न केवल गुड़गांव, बल्कि फरीदाबाद, हिसार, झज्जर, पलवल और रेवाड़ी के गांवों से 800 से अधिक लोग, सरपंच और कुछ पार्षद शामिल हुए, जिसमें एक समुदाय के खिलाफ भाषण दिए गए। इसकी शुरुआत एक सरकारी स्कूल के परिसर में सुबह करीब 10.45 बजे हुई। स्थानीय पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों ने रविवार सुबह 6 बजे से ही फ्लैग मार्च शुरू किया और गुजरने वाले हर वाहन की जांच की।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा आयोजित पंचायत में कई वक्ताओं ने कहा कि उन्हें "योगी आदित्यनाथ जैसे" मुख्यमंत्री की जरूरत है। उनमें से एक ने कहा, अगर हमें योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम नहीं मिल सकता तो मेवात (नूंह) को UP का हिस्सा बना देना चाहिए। अन्य लोगों ने सेक्टर 57 में अंजुमन मस्जिद पर हमले के संबंध में "मनमानी गिरफ्तारियों" का विरोध किया। ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन पर जांच में तेजी लाने का दबाव बनाने के लिए 101 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है।  उन्होंने कहा कि अगर "निर्दोष" युवाओं को सलाखों के पीछे रखा गया तो एक बड़ी पंचायत आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Updates : चंद्रयान 3 से कुछ ऐसा दिखा चांद का नजारा, चंद्रयान-3 के कैमरे में कैद हुई चंद्रमा की पहली झलक, ISRO ने शेयर की वीडियो

ये भी पढ़ें : Monsoon Session 2023 : राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, अधिसूचना जारी, कांग्रेस नेता मानसून सत्र के बचे हुए सत्र में बनेंगे संसद का हिस्सा

ये भी पढ़ें : Monsoon Session 2023 : संसद के मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू, दिल्ली सेवा बिल आज राज्यसभा में पेश होगा, दोनों सदन में हंगामे के पूरे आसार

ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : सिरसा में पति ने तीसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या कर शव घर में बने पानी के टैंक में डाला, ये था कारण, जानें पूरा मामला

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics