Haryana News : भाजपा है जुमलेबाज पार्टी, प्रदेश को 20 साल पीछे धकेला : कुमारी सैलजा

Khari Khari News :
Haryana News : अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है, सरकार की सारी की सारी योजनाएं धरातल पर रखी रह गई है और उसने प्रदेश को 20 साल पीछे धकेल दिया है। इतना ही नहीं प्रॉपर्टी टैक्स के साथ तीन साल का कूड़ा उठान शुल्क जोडक़र जनता से विश्वासघात किया है। जिसका सत्तापक्ष से जुड़े कुछ लोग भी विरोध कर रहे है पर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश और प्रदेश की जनता को दोनों हाथों से लूट रही है।
मीडिया को जारी एक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा सरकार धनकुबेरों की हितेषी की सरकार है,जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है आज प्रदेश सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, ये सरकार केवल और केवल जुमलेबाज बनकर रह गई है। मंहगाई से जूझ रही जनता को सरकार एक के बाद एक झटका देने में लगी हुई है,शहरी और स्थानीय (यूएलबी) विभाग की ओर से प्रदेश के 45 लाख लोगों को झटका देते हुए प्रोपर्टी टैक्स के साथ तीन साल का कूडा उठान शुल्क (यूजर चार्ज) लगाकर भेजा है जबकि सरकार ने पहले कहा था कि कूडा उठान निशुल्क किया जाएगा और अब सरकार शुल्क वसूल कर रही है।
प्रदेश के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री भी इस पर आपत्ति जता चुके है यानि मंत्री को इसका पता ही नहीं और अधिकारी मनमानी कर रहे है । मकान के क्षेत्रफल के हिसाब से कूडा उठान शुल्क भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि आज व्यक्ति स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है, वह भाजपा को वोट देकर पछता रहा है, प्रदेश सरकार की नीतियों और उसकी हठधर्मिता से परेशान होकर कर्मचारी, किसान, युवा, छात्र सब धरने प्रदर्शन कर रहे है, लोग सडक़ों पर उतरकर सरकार को कोस रहे हैें। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता वोट की चोट से इस सरकार को उखाडक़र फैंक देगी।
ये भी पढ़ें : Chandrayaan-3 : चंद्रयान-3 के पेलोड से चंद्र सतह पर मापा गया तापमान, ISRO ने मून-मिशन से दी यह जानकारी
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा बोर्ड की 28 को होने वाली डीएलएड की परीक्षा स्थगित, जानें अब किस तारीख को होगा एग्जाम
ये भी पढ़ें : Mann ki Baat : मन की बात’ कार्यक्रम का 104वां एपिसोड आज, इन महत्वपूर्ण बातों का करेंगे जिक्र, जानें क्या होगा खास
Connect with Us on | Facebook