Haryana News : गांवों के विकास से जुड़ी ग्रामीणों की सभी मांगों को करवाएंगे पूरा - डिप्टी सीएम

 | 
Haryana News
- ग्रामीण विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं - दुष्यंत चौटाला

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों के विकास के लिए हरियाणा सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा गांवों के विकास से संबंधित जो भी मांगे है, उन्हें पूरा करवाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से धनराशि भेजी गई है, ताकि गांव का समुचित विकास निरंतर होता रहे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में व्यायामशालाएं व पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, जो गांव शेष बचे हैं, उनमें इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में तालाबों के सुधारीकरण के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है और करीब 1600 तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। वे शुक्रवार को कलायत हलके के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करते हुए ग्रामीणों को कई सौगात दी।

Haryana News

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांवों में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करते हुए कहा कि जितने भी गांव में तालाब हैं, उनका सुधारीकरण किया जाएगा। उन्होंंने कहा कि शिव धाम योजना के तहत जिन श्मशान घाटों में रास्ते, शैड, पेयजल आदि की कमी हैं, वहां पर तुरंत इसे पूरा करने का कार्य किया जाएगा। स्कूलों में प्रार्थना स्थल के लिए शैड व ब्लॉक लगाए जाएंगे।

सौंगल से देवबन तक की सड़क का निर्माण होगा, साथ ही गांव देवबन में हाईवे से गांव तक सड़क किनारे लाईट लगाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी गांवों में जितनी भी चौपालों में रिपेयर की जरूरत है, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। गांव देवबन में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। संबंधित गांवों में ग्राम पंचायत द्वारा जमीन मुहैया करवाने पर भव्य सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा।

Haryana News

 उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा को प्रदेश में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं की हैं, जहां पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं, वहीं अब प्रदेश में राशन डिपो में भी 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इससे पूर्व भी प्रत्येक हलके में 25-25 करोड़ सड़कों के निर्माण के लिए दिए गए थे, इसके बाद भी अगर कोई सड़क बचती है तो उसका निर्माण भी प्राथमिकता से करवाया जाएगा। 

Haryana News

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तितरम से हांसी वाया जींद होकर जाने वाली सड़क को करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन किया जाएगा। इसके  साथ-साथ तितरम से राजौंद की सड़क के सुधारीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि फोरलेन बनने से करीब 100 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के कमेरे वर्ग को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण आंचल का सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है।

सभी गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सतविंद्र सिंह राणा, जिला परिषद चेयरमैन दीप मलिक जाखौली, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, बिल्लू चंदाना, धूप सिंह माजरा, सुभाष सिसला, प्रीतम कौलेखां सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : पुलवामा में सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत, छानबीन शुरू, आत्महत्या की आशंका

ये भी पढ़ें : PM Modi : प्रधानमंत्री ने बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर TMC पर जमकर साधा निशाना, कहा- TMC ने पंचायत चुनाव में खेला खूनी खेल

ये भी पढ़ें : PM Modi In MP : पीएम मोदी का MP दौरा आज, सागर के बडतूमा में संत शिरोमणि रविदास मंदिर कि रखीं नींव, 100 करोड़ में बनेगा मंदिर

ये भी पढ़ें : WI vs IND : आज अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने उतरेगा भारत, मंडरा रहा सीरीज हार का खतरा

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi : राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार दो दिवसीय वायनाड दौरे पर, कोयंबटूर एयरपोर्ट पर पहुंचे, कुछ देर में पहुंचेंगे वायनाड

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Day 1 : गदर 2' ने की धमाकेदार ओपनिंग, बॉक्स ऑफिस पहले ही दिन 40 करोड़ की कमाई से बनी साल की दूसरी बड़ी फिल्म, जानें 'ओह माय गॉड 2' कमाए सिर्फ 9 करोड़

ये भी पढ़ें : BJP Leader Sana Khan Case : नागपुर से लापता हुई BJP नेत्री की हत्‍या, मारकर नदी में फेंका शव, ढाबा चलाने वाला ‘पति’ गिरफ्तार पुलिस के सामने कबूला जुलम, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Haryana Violence : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नूंह कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील का आदेश, जिले में मोबाइल इंटरनेट पर बैन आगे बढ़ा, 13 अगस्त तक रहेगी रोक

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के नए DGP के लिए UPSC की 3 नामों पर मुहर, जानें कौन हैं शत्रुजीत कपूर, IPS का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics