Haryana News : जींद के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, डिप्टी सीएम दिन-रात जनहित कार्यों में लगे- दिग्विजय चौटाला

 | 
Haryana News

- दुष्यंत के विकास कार्यों से विरोधियों के हौसले पस्त, तभी विरोधी करते हैं उलूल-जुलूल बयानबाजी - दिग्विजय

Haryana News : जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जींद की टूटी सड़कें धीरे-धीरे बीता कल होती जा रही है और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जींद में निरंतर विकास कार्य करवाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने जींद के इतिहास में सबसे अधिक विकास कार्य करवाए है और यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत के विकास मॉडल से विरोधियों के हौसले पस्त हैं इसलिए हताशा में उलूल-जुलूल बयानबाजी करते रहते हैं।

वीरवार को दिग्विजय चौटाला जींद जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों को संबोधित किया। इससे पहले वे चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में इनसो द्वारा आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे थे।

Haryana News

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने जींद की पवित्र धरती पर जन्म लिया और जींद के लोगों की आशाओं पर खरा उतरने के लिए दुष्यंत चौटाला दिन-रात एक करके काम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना और किसान आंदोलन की वजह से उत्पन्न अवरोधों के बीच भी दुष्यंत चौटाला ने जींद का विकास रुकने नहीं दिया। दिग्विजय ने कहा कि विरोधी अपनी बयानबाजी से दुष्यंत चौटाला को अस्थिर करने का प्रयास तो करते हैं लेकिन दुष्यंत जननायक चौ देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए जनहित में विकास कार्य करके विरोधियों को जवाब देने में विश्वास रखते हैं।

उन्होंने कहा कि आधा हरियाणा बाढ़ से जूझ रहा है, विरोधी इसपर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं लेकिन दुष्यंत चौटाला ने बाढ़ से प्रभावित जिले घोषित करवाकर सरकारी तौर पर नुकसान की भरपाई का रास्ता खोला है। इतना ही नहीं वे खुद भी फील्ड में उतरकर लोगों का न सिर्फ दुख दर्द सांझा कर रहे हैं बल्कि हर संभव मदद सुनिश्चित करवा रहे हैं।

Haryana News

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने छात्र संघ चुनाव के विषय पर कहा कि यह अब समय की जरूरत है और हरियाणा के छात्र वर्ग को अब उससे महरूम रखने का कोई औचित्य नहीं। उन्होंने कहा कि 6 अगस्त तक प्रत्यक्ष चुनाव बहाल नहीं हुए तो इनसो 6 अगस्त से सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। दिग्विजय ने कहा कि जींद की छात्र शक्ति अपनी ताकत को समझती है और उन्हें पूरा भरोसा है कि यह ताकत हिसार में 6 अगस्त को आयोजित इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी दिखेगी।

इस अवसर पर जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे और अध्यक्षता इनसो अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने की। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, वरिष्ठ नेता ईश्वर उझानिया, इनसो सीआरएसयू प्रभारी जॉनी लठवाल, इनसो जिला अध्यक्ष दीपक देशवाल, यूनिवर्सिटी अध्यक्ष मोनू मलिक के अलावा सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Haryana News : युवा रोजगार मांग रहे हैं, मगर सरकार साजिशन रोजगार को ही खत्म कर रही है- किरण चौधरी

ये भी पढ़ें : Haryana News : संगठन मजबूती को लेकर दुष्यन्त का कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र

ये भी पढ़ें : Monsoon Session 2023 : मणिपुर हिंसा पर संसद ठप, सरकार पर विपक्ष ने तेज किये हमले, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पति-पत्नी को इंडिगो और विस्तारा ने नौकरी से निकाला, दिल्ली में नाबालिग नौकरानी से किया था दुर्व्यवहार

ये भी पढ़ें : Army Bunker Fire In Siachen : सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने से सेना का अफसर शहीद, 3 जवान गभीर रूप से झुलसे, लाए गए चंडीगढ़

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा CET को लेकर करनाल में सरकार का विरोध आज, 'युवा अधिकार यात्रा' में शामिल हुए किरण चौधरी, सुरजेवाला-कुमारी शैलजा, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ते रोका

ये भी पढ़ें : Ram Rahim Parole : कत्ल और यौन शोषण के दोषी राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, पिछले ढाई साल में 7वीं बार आए बाहर, सिरसा जाने पर रोक

ये भी पढ़ें : Monsoon Session 2023 : संसद का मानसून सत्र शुरू, मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

ये भी पढ़ें : Manipur News : मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी, मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला, सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, कहा- इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती

ये भी पढ़ें : Gujarat Accident News : अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत, 15 लोग घायल, जाने कैसे हुई दुर्घटना

Connect with Us on | Facebook

National

Politics