Haryana News : सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर पहुंचीं सांसद का सरपंचों ने किया विरोध, सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा....

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन संवाद कार्यक्रम के तहत अगले तीन दिन यानी 13 से 15 मई तक सिरसा में चतुर्थ जन संवाद कार्यक्रम होने वाला है, इसके तहत जिला सिरसा के कई गांवों के लोगों से सीधे रूबरू होकर संवाद किया। कार्यक्रम को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल लोगों को इनविटेशन दे रही हैं। 

इस बीच सिरसा से एक मामला सामने आया है, जहां सांसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद की सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बहस हो रही है। सिरसा में सुनीता दुग्गल सरपंचों पर भड़की रही है, और उनकी खिंचाई भी  कर रही है। सिरसा की सरपंच एसोसिएशन CM मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध कर रही है। बीते दिन बड़ागुढ़ा में सांसद और सरपंच एसोसिएशन का आमना सामना हो गया।  

किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के विधायकों और सांसदों का प्रदेश भर में विरोध हुआ। सिरसा में डिंग में सांसद दुग्गल की गाड़ी का घेराव किया गया और उस पर डंडे बरसाए गए। जानकारी के मुताबिक, सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं एकमात्र महिला सांसद हूं। किसान आंदोलन में आप लोग मेरी गाड़ी को डंडे से तोड़ते रहे, फिर कह रहे हो कि गांव में नहीं आए। मैं अपनी गाड़ी पर निशान दिखा सकती हूं। अपने साथ वालों से पूछो, विरोध प्रदर्शन का कोई तरीका होता है, मैने आपका क्या बिगाड़ा था? जो आप लोगों ने मेरी गाड़ी तोड़ दी। 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : आईपीएल में टॉप 4 को लेकर उलझ गया गणित, आज का मैच जीतते ही जगह पक्की कर लेगी गुजरात

ये भी पढ़ें : KKR vs RR : राजस्थान रॉयल ने कोलकाता का 13 ओवर में कर दिया सफाया, एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : MI vs GT : गुजरात से अपनी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी मुंबई इंडियंस, आज पहली बार वानखेड़े में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

Connect with Us on | Facebook

National

Politics