Haryana News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस वार्ता

 | 
Haryana News

Khari Khari News : 

Haryana News : ग्राम स्तर तक विकास के लिए सरकार ने कई कदम उठाए,पारदर्शिता लाने के सीओ जिला परिषद की नियुक्ति की। अंतर जिला परिषद समन्वय बनाने की कोशिश की गई। जबसे चुनाव नई पंचायतों का चुनाव हुआ है उनको 1 क्वार्टर इस वितीय साल का बचा है जिसके 1100 करोड़ रूपये अलाट किए गए। जिला परिषद को 110,ग्राम पंचायत के लिए 165 करोड़, पंचायतों के लिए 850 करोड़ रूपये अलाट किए

हर जिले में जिला परिषद के सचिवालय बनाने का फैसला सरकार ने किया, काम की क्वालिटी तय करने के लिए इंजीनियरिंग विंग की स्थापना की। जनता के काम में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का सहारा लिया, ई-टेंडरिंग के जरिए काम की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि 1 रूपया भेजा जाता है तो 15 पैसे पहुँचते हैं, लेकिन अब 1  रूपया भेजने पर 1 रूपया ही आगे पहुंचता है

ई-टेंडरिंग की सीमा अब 2 लाख की बजाय 5 लाख होगी

वार्षिक 25 लाख तक के काम कोटेशन के आधार पर या छोटी पंचायत होने पर 50 फीसदी( बजट का) पंचायतें कर पाएंगी। लेकिन हर काम का आनलाइन आडिट किया जाएगा, अधिकारियों के साथ साथ सोशल आडिट सिस्टम बनाया जाएगा

ग्राम सचिव की एसीआर पर सरपंच टिप्पणी कर पाएंगे

सरपंचों का मानदेय 3000 से बढ़ाकर 5000 किया गया, पंचों का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 1600 किया गया, जिसको  2026 में रिव्यू किया जाएगा सरपंचों और पंचों का मानदेय डीए की तर्ज पर हर 6 महीने में बढ़ेगा। ई-टेंडरिंग में काम की जिम्मेदारी अधिकारी और कोटेशन के आधार पर होने वाले काम की जिम्मेदारी सरपंच की होगी। 

HSR Rate और DC Rate के बीच समन्वय बनाया जाएगा, HSR Rate जिला स्तर पर बनाकर नोटिफाई किया जाएगा। बिजली कर का 2 फीसदी पंचायतों को एरियर के साथ और स्टांप ड्यूटी का 2 फीसदी उनको दिया जाएगा। अब तक 6217 पंचायतों में से 5048 के प्रस्ताव आए, लगभग 9418  के करीब प्रस्ताव आए जिनमें से 1044 के टेंडर अभी तक अपलोड हुए। 

ये भी पढ़ें : Dera Political Wing : राम रहीम की राजनीति से तौबा

ये भी पढ़ें : Adani Case : अडानी केस पर संसद से ED दफ्तर तक विपक्ष के 16 दलों का पैदल मार्च, विजय चौक पर ही लगे ब्रेक

ये भी पढ़ें : America-Russia : अमेरिका और रूस के बीच टकराव का खतरा, रुसी फाइटर जेट ने ब्लैक सी में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया

ये भी पढ़ें : High Court : सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने न्याय के लिए हाईकोर्ट का किया रुख, इंसाफ के लिए लगाई गुहार

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : लुधियाना में भांजे ने सिर में हथौड़े मार मामा की हत्या, पैसे को लेकर था विवाद

ये भी पढ़ें : Big Accident In Ludhiana : लुधियाना में तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर, दो बच्चों को बुरी तरह से कुचला

ये भी पढ़ें : Pakistani News : इमरान की 18 घंटे बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी, पुलिस के साथ खान के समर्थकों की झड़प के बाद बौखलाया पाकिस्तान

Connect with Us on | Facebook

National

Politics