Haryana Crime News : चोरों की बढ़ी हिम्‍मत, बैक कर्मी से लूटे 1.21 लाख, बहाने से रुकवाई थी बाइक, 8500 रुपए कैश, ATM और टैब भी छीन ले गए बदमाश, जानिए पूरा मामला

 | 
Haryana Crime News

Khari Khari News : 

Haryana Crime News : हरियाणा में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन हरियाणा से कोई न कोई चोरी के मामले सामने आते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के नारनौल शहर से आया है, जहां एक बैंक के फाइनेंस कर्मी से 1.21 लाख रुपए लूटे गए हैं। 4 बदमाश पीड़ित से 8500 रुपए कैश, ATM और टैब भी छीनकर ले गए। जानकारी के अनुसार, चारों बदमाश बाइक पर थे, जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। चारों भागते समय CCTV में देखा गया है। जिस के साथ अब एटीएम और बैंकों में बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातों पर सख्ती बरतने की जरुरत बढ़ रही है। 

जानकारी के मुताबिक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में CRO हितेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह फील्ड में ग्राहकों को ग्रुप लोन बांटता है। गुरुवार को वह उनसे किस्त लेने गया। गुरुवार शाम को वह गांव दोगली व नांगल शालू में लोन की किस्त लेने के लिए आया था। नांगल से किस्त लेने के बाद वह दोपहर बाद नारनौल बैंक में जा रहा था।

उसके पास किस्त की कुल रकम 1 लाख 21 हजार 466 थी। जब वह गांव नांगल शालू से निकलकर गांव मांदी के पास बने लॉजिस्टिक हब के अंडरपास पर पहुंचा तो सड़क पर एक मोटर साइकिल रोड के बीच में तिरछी लगी थी। उस पर 4 युवक बैठे थे, जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। उन्होंने उसकी बाइक बहाने से रोकी। बाइक रोकते ही युवकों ने उससे मारपीट की। उन्होंने उसका बैग छीन लिया। बैग में किस्त के रुपयों के अलावा उसके अपने 8500 रुपए, ATM कार्ड व सैमसंग कंपनी के 2 टैबलेट भी थे।

ये भी पढ़ें :  Haryana News : सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर पहुंचीं सांसद का सरपंचों ने किया विरोध, सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा....

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : आईपीएल में टॉप 4 को लेकर उलझ गया गणित, आज का मैच जीतते ही जगह पक्की कर लेगी गुजरात

ये भी पढ़ें : KKR vs RR : राजस्थान रॉयल ने कोलकाता का 13 ओवर में कर दिया सफाया, एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : MI vs GT : गुजरात से अपनी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी मुंबई इंडियंस, आज पहली बार वानखेड़े में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

Connect with Us on | Facebook

National

Politics