CNG-PNG New Prices : CNG-PNG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत! अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने घटाए के दाम

 | 
CNG-PNG New Prices
- जाने आज कितने बजे से लागू होंगी नई कीमतें

CNG-PNG New Prices : सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने 8 अप्रैल से संग की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कमी की है। जानकारी के मुताबिक,  कीमतें 8 अप्रैल यानी आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) सीएनजी वाहनों और आवासीय घरों को गैस आपूर्ति के लिए प्रशासित मूल्य तंत्र (एपीएम) मूल्य को भारतीय क्रूड बास्केट के 10 प्रतिशत से जोड़ने के भारत सरकार के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करता है।  

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी कमी

जानकारी के मुताबिक, ATGL कहा, हमारे अंतिम उपभोक्ताओं को पहले देने की हमारी नीति के अनुरूप, एटीजीएल ने भारत सरकार द्वारा घोषित नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का लाभ घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या तक पहुंचाने का फैसला किया है, इस प्रकार पीएनजी और सीएनजी की वहनीयता में वृद्धि हुई है। पेट्रोल की कीमतों की तुलना में सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए 40% से अधिक की बचत के साथ सीएनजी और एलपीजी की कीमतों की तुलना में घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए लगभग 15% की बचत होती है। आज रात 12 बजे से प्रभावी, एटीजीएल को सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति एससीएम तक की कमी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 

एटीजीएल का मानना है कि भारत सरकार द्वारा गैस की कीमतों में सुधार का यह ऐतिहासिक निर्णय घरेलू पीएनजी और सीएनजी वाहनों के फुटप्रिंट को तेजी से बढ़ाने के लिए एक विकास उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा ताकि प्राकृतिक गैस के हिस्से में 6.5 प्रतिशत से वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप 2030 तक भारत की ऊर्जा टोकरी में 15 प्रतिशत। सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी कमी से देश में और एटीजीएल जीए में बड़ी संख्या में सीएनजी और पीएनजी दोनों के उपयोगकर्ताओं को बहुत जरूरी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Hindu Temple in Canada : कनाडा में फिर हिन्दू मंदिर को बनाया गया निशाना, मंदिर में तोड़फोड़ के साथ दीवारों पर लिखे एंटी-इंडिया नारे

ये भी पढ़ें : Money Laundering Case : दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन को लगा बड़ा झटका! कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज, कहा....

ये भी पढ़ें : Brazilian Pre-School Attack : ब्राजील के प्री-स्कूल पर हमला, सनकी शख्स ने स्कूल में घुसकर बच्चों पर कुल्हाड़ी से किया हमला, चार की मौत

ये भी पढ़ें : Covid-19 Updates : तेजी से बढ़ रहें कोरोना के मामले, भारत में पिछले 24 घंटों में 5,335 नए मामले सामने आए, 13 ने गवाई जान

ये भी पढ़ें : RBI Monetary Policy : RBI ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर रखा बरकरार, महंगे कर्ज की आशंका नहीं

ये भी पढ़ें : Parliament Budget Session : बजट सत्र के आखिरी दिन आज विपक्ष करेगा मार्च, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

ये भी पढ़ें : KKR vs RCB : आज KKR और RCB के बीच होगी टक्कर, ईडन गार्डन्स पर किस टीम की होगी जीत, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन !

Connect with Us on | Facebook 

 

National

Politics