Bharatmala Project : द्वारका एक्सप्रेस-वे पर CAG की रिपोर्ट से हंगामा, AAP ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- भारतमाला प्रोजेक्ट में 7.5 लाख करोड़ का घोटाला
Khari Khari News :
Bharatmala Project : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने ‘भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश के नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (CAG) ने एक बड़ा खेल पकड़ा है। यह खेल नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है। यह खेल 'भारतमाला परियोजना (BPP-1) के चरण-1 में हुआ है। CAG की रिपोर्ट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए भारत माला प्रोजेक्ट में साढ़े 7 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, नेतृत्व वाली सरकार ने "भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड" तोड़ दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 'भारतमाला परियोजना' राजमार्ग परियोजनाओं के चरण- I के कार्यान्वयन पर सीएजी ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा हिस्से पर एक ऊंचे कैरिजवे के लिए जाने का निर्णय कैसे लिया है। निर्माण लागत को 18.2 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 251 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट शेयर की। जिसमें नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है- मोदी सरकार ने 18.2 करोड़ प्रति किमी की लागत से बनने वाले द्वारका एक्सप्रेस वे की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ाकर 251 करोड़ प्रति KM कर दी है। रिपोर्ट शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि मोदी सरकार ने पिछले 75 साल के भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
Connect with Us on | Facebook