Amit Shah MP Visit : गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे भोपाल, BJP शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड किया पेश
Khari Khari News :
Amit Shah MP Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर है। इस दौरान वे आज भोपाल पहुंच चुके है। भोपाल में शिवराज सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कहा यह 32 पेज की किताब है। कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बेहद मेहनती । उन्होंन कहा, 'हमने एक बीमारू राज्य को देश के सबसे विकसित राज्य में पहुंचाने का प्रयास किया।' अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस मौजूद हैं। आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राज्य में रहेंगे। 41 दिन में शाह का राज्य का यह चौथा दौरा है।
शाह 'गरीब कल्याण महा अभियान' भी शुरू करेंगे। इस अभियान के तहत MP के उन 1.36 करोड़ लोगों को ब्रांड की तरह पेश किया जाएगा, जो 2015-16 के मुकाबले 2019-21 के बीच आई नीति आयोग की रिपोर्ट में गरीबी रेखा से बाहर आए। गरीब कल्याण महा अभियान के जरिए केंद्र और राज्य की गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन्हें घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। ये संदेश दिया जाएगा कि 2003 से प्रदेश की भाजपा सरकार और 2014 से केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के कारण ही 1.36 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
अमित शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल हवाईअड्डे से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे और 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे जहां वे 3.55 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में पार्टी की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। शाह का शाम 5.30 बजे होटल आदित्यज में पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करने का भी कार्यक्रम है। शाह शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भाजपा चुनाव में विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है, विकास का यह प्रगति रिपोर्ट कार्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता शामिल होंगे।बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश में लगातार दौरे चल रहे हैं। प्रधानमंत्री हाल ही में सागर आए थे और संत रविदास लोक के लिए भूमि पूजन करके गए हैं। अब अमित शाह भोपाल में हैं।
ये भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Update : चंद्रयान-3 ने एक और पड़ाव किया पार, अब चंद्रमा सिर्फ 25 किमी दूर, उलटी गिनती शुरू
ये भी पढ़ें : Pakistan Bus Fire : पाकिस्तान में बड़ा हादसा, चलती बस में लगी भीषण आग, 30 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, अन्य कई लोग झुलसे
Connect with Us on | Facebook