IPL 2022: आज Lucknow और Delhi में 'दंगल'!

 आज का दूसरा मुकाबला,ये दो टीमें होंगी मैदान में !
 | 
mp
 ऋषभ पंत के बगैर उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स- 

 केएल राहुल की लखनऊ टीम से टक्कर। 

 

Kharikhari News Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। गौर हो कि एक पंजाब के मोहाली और दूसरा कोलकाता में पहले मैच के बाद लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दूसरा मैच होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे प्रारम्भ होगा। LSG की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर दिल्ली के कप्तान हैं। 

xv

Delhi पर हावी रही है Lucknow : 
लखनऊ सुपर जाएंट्स पिछले वर्ष ही भारतीय प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी...  हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले सीजन दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई थीं। दोनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी है। 

c

वेदर कंडीशन : 
बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है.. . 31 मार्च को लखनऊ समेत पूरे उत्तर हिंदुस्तान में बारिश हुई।  मैच के दिन बादल घिरे रहने की आसार है और तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

लखनऊ सुपरजायंट्स: 
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और जयदेव उनादकट। 

m

दिल्ली कैपिटल्स:
 डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट/राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मुस्ताफिजुर रहमान और कमलेश नागरकोटी। 


 

National

Politics