पंत की मां ने Golden Hours में मदद करने वालों का किया Thanks,बोली- ठीक होने पर जरूर मिलेंगे !

याद आए हरियाणा के ड्राइवर-कंडक्टर
 
 | 
mom
इन्होंने ही सबसे पहले जलती मर्सिडीज से बाहर निकाला था

हरियाणा के मुख्यमंत्री कर चुके है सम्मानित 

 

Kharikhari News Desk : गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में ऋषभ पंत को बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि दोनों ही हरियाणा के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया था...

मां ने भिजवाया संदेश : 

उनकी जगह पर देहरादून में उनके परिजन पहुंचे थे। वहां कार्यक्रम में उनके परिजनों से क्रिकेटर पंत की मां सरोज पंत ने किसी व्यक्ति के जरिए ड्राइवर-कंडक्टर के लिए संदेश भिजवाया है। उन्होंने बेटे के ठीक होने पर दोनों से मुलाकात की बात कही है।

maa

ट्वीट कर फॉलोवर्स ने दिलवाया याद :

हाल ही में ऋषभ पंत नेटीजंस के निशाने पर आ गए थे। पंत ने अस्पताल पहुंचाने वालों का थैंक्स किया लेकिन गोल्डन ऑवर में जान बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को भूल गए। जिसके बाद उनके ट्वीट पर ही फॉलोअर्स ने उन्हें इस बारे में याद भी दिलाया। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत की माता ने कहा कि हमारी ऐसे समय में जिन्होंने मदद की है हम उन्हें भूले नहीं है... बल्कि बेटे के स्वस्थ होने पर उनसे जरूर मुलाकात करेंगे... 

CM धामी ने दिए 1-1 लाख रुपए:

कार्यक्रम में उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने दोनों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने 20-20 हजार रुपए और गुड समैरिटन अवॉर्ड दिया है।


 

National

Politics