ऋषभ पंत आए ICU से बाहर, जानिए भारतीय क्रिकेटर की हालत पर ताजा Update !

Rishabh Pant Health Update :हालत में सुधार, ICU से बाहर शिफ्ट हुए..
 
 | 
pant

Rishabh Pant health update: हॉस्पिटल से आई गुड न्यूज,ICU से बाहर


48 घंटे बाद ICU से बाहर आए ऋषभ पंत,मां की दुआ आई काम 

Kharikhari News Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का बीते दिनों Road Accident हो गया था.. जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के एक चालक ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था... पंत की एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद उनकी मां सदमें में है... अब खबर ये है कि वो 48 घंटे बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए हैं। उन्हें अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में दर्द बरकरार है. उन्होंने कहा कि अभी तक एमआरआई की कोई योजना नहीं है। उत्तराखंड के cM पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा , बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल में पंत और उनके परिजनों से मुलाकात की...

player

ऑस्ट्रेलिया सीरीज, आईपीएल से हुए बाहर : 

पंत को लिगामेंट टियर है और इस चोट से ठीक होने में उन्हें तीन से छह महीने तक का समय लग सकता है. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पंत का इस चोट के कारण फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल है. वह ठीक होने और मैच फिट होने में समय लगेगा. पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है.

National

Politics