Ranji Trophy: बांग्लादेश से लौटने के बाद कप्तान ने मचाया तहलका

Khari Khari, News Desk: Ranji Trophy: सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने नए साल पर कमाल कर दिखाया। नए साल में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी जोश देखने को मिल रहा है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला जारी है। इस मुकाबले के पहले ओवर में ही सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है। हैट्रिक के जरिये उनादकट ने दिल्ली के कप्तान यश ढुल सहित तीन बल्लेबाजों को जीरो पर ही पवेलियन लौटा दिया है।
12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी
जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला और तीन विकेट झटके। बांग्लादेश दौरे के बाद उनादकट वापस डोमेस्टिक क्रिकेट में लौट आए और आते हीधमाल मचा दिया। दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में जयदेव उनादकट ने हैट्रिक लेकर कारनामा कर दिखाया।
तीनों बल्लेबाज जीरो पर आउट
जयदेव उनादकट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शौरी को पवेलियन की राह दिखाई। उनादकट ने शौरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर वैभव रावल उनादकट का शिकार बने। उनादकट की गेंद पर हार्विक देसाई ने रावल का कैच झपटा। पिछले मैच में रावल ने तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 95 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली के कप्तान यश ढुल का शिकार कर उनादकट ने अपना हैट्रिक पूरा किया। उनादकट ने यश ढुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। तीनों बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए।