IND vs NZ: टीम के लिए सिर दर्द बना ये खिलाड़ी
Khari Khari, News Desk: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकालबा छत्तीसगढ़ के रायपुर में 21 जनवरी को होगा। पहले मैच में जीत के बाद टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच में जो गलतियों हुई उसे दोहराना नहीं चाहेंगे। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे ड्रॉप किया जा सकता है।
सीरीज के पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप
रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बड़ी उम्मीदों के साथ टीम के प्लेइंग 11 में शामिल किया था लेकिन इस खिलाड़ी ने कप्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है वाशिंगटन सुंदर। सुंदर सीरीज के पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्हें ऐसे खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था जो किसी भी मोड़ से मैच को अपने पाले में पलट सकता था। लेकिन सुंदर ने ऐसा नहीं किया।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
दूसरे वनडे में वाशिंगटन सुंदर का खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। सीरीज के पहले मैच में सुंदर बल्ले और गेंद दोनों में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 14 गेंदों पर 12 रन बनाये। गेंद से वो एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। 7 ओवर में सुंदर ने 50 रन भी खर्च कर दिए थे। रोहित के पास उन्हें ड्रॉप करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचा है। वो ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेंगे जो किसी भी मोड़ से मैच जितवा सकता है। इस मैच में सुंदर की जगह रोहित शाहबाज अहमद को टीम में जगह दे सकते हैं। बाएं हाथ का ऑलराउंडर खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कमाल कर सकता है।
ये भी पढ़ें : Besharam Rang गाने पर Shahrukh ने कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें : Jammu - Kashmir में एंट्री के साथ Rahul की यात्रा विवाद में फंसी
ये भी पढ़ें : बड़े भाई की तरह मानती थी, रेप किया, धर्म बदलने को मजबूर किया
ये भी पढ़ें : Maharashtra: भयंकर सड़क हादसे में 9 लोगों ने गवाई जान
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : महिलाओं के सम्मान के लिए आज दोपहर 12 बजे बड़ा फैसला!
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI : गिल ने बनाया झक्कास रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : WFI के प्रेसिडेंट Brij Bhushan Sharan Singh पर यौन उत्पीड़न का आरोप
Connect with Us on | Facebook